ताजा खबरे
IMG 20210609 WA0173 दफ्तरी के देवलोकगमन से व्यापार जगत को क्षति Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर जिला उद्योग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगराज दफ्तरी का निधन हो गया है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव वीरेंद्र किराड़ू, दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंहदास मिमाणि, सचिव राजकुमार पचीसिया, विजय थिरानी व बीकानेर फाऊंडेशन के सचिव कमल कल्ला ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगराज दफ्तरी का निधन उद्योग जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई सम्भव नहीं । जुगराज दफ्तरी ने अपने कार्य करने की शैली पर अपनी उम्र को कभी हावी नहीं होने दिया और सदैव आगे बढ़कर बीकानेर जिला उद्योग संघ में आने वाली उद्यमियों की समस्याओं का निवारण करने में अपने अनुभव साझा किया करते थे । जुगराज दफ्तरी पिछले लंबे समय से अस्वस्थ थे और पूरे दफ्तरी परिवार द्वारा उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए किये गए अथक प्रयास भी असफल रहे और आज बीकानेर के उद्योग जगत के पथ प्रणेता जुगराज दफ्तरी हमारे बीच नहीं रहे । जुगराज दफ्तरी के असमय निधन के समाचार से उद्योग जगत सहित बीकानेर जिला उद्योग संघ में भी शोक की लहर छा गयी ।


Share This News