Tp न्यूज़। यहाँ एक होटल का किराया घंटे के हिसाब से था आगरा के बिचपुरी मार्ग स्थित होटल एआर पैलेस में सोमवार को छापे के दौरान कमरों में 23 युवक-युवतियां मिलने के मामले में पुलिस ने सराय एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इसमें होटल संचालक गजेंद्र उर्फ अभिषेक निवासी मघटई को नामजद किया गया है। पुलिस ने उसके घर दबिश दी, वह नहीं मिला। परिजन भी ताला लगाकर चले गए हैं।मौके से गजेंद्र के पिता मनवीर, कर्मचारी गोपाल, अनिल और देवराज को गिरफ्तार किया गया था। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि होटल का पंजीकरण निरस्त कराने के लिए रिपोर्ट दी जाएगी। यहां घंटे के हिसाब से कमरे दिए जा रहे थे। जिन लोगों को कमरे दिए, उनके पहचान पत्र भी नहीं लिए जा रहे थे। पुलिस जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कड़ी कार्रवाई होगी।युवतियां कोचिंग और कॉलेज जाने के बहाने से आईं थीं। होटल का मालिक और संचालक नहीं मिले। पुलिस ने संचालक के पिता और तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह के अनुसार, सूचना मिली थी कि होटल एआर पैलेस में युवक और युवतियों को घंटे के हिसाब से कमरा दिया जाता है। देहव्यापार भी कराया जा रहा है। होटल के कमरों से नौ युवक और नौ ही युवतियां पकड़ी गईं। चार कर्मचारी भी पकड़े गए हैं। पुलिस की कार्रवाई से होटल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। युवक और युवतियों को थाने तक बस में भेजा गया।