Thar पोस्ट। देशभर में करोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए हिंदू जागरण मंच बीकानेर द्वारा एक अनूठी पहल चलाई गई। जिसके तहत
इस शादियों के सीजन में
वर वधु पक्ष के परिवार के लोगों को समझाया की कि वे शादियों में किए जाने वाले प्रीतिभोज का आयोजन ना करें और प्रीतिभोज में खर्च की जाने वाली राशि आप कोरोना महामारी के लिए लड़ाई में स्वेच्छा से दान करें। इस पहल का एक सकारात्मक प्रभाव समाज में पड़ा है और एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार में होने वाली शादी का जोड़ा कल 30 अप्रैल 2021 को जिलाधीश बीकानेर को ₹1,00,000 की राशि का चेक पीएम केयर्स फंड में देने के लिए तैयार हो गया है। यह जोड़ा स्वयं कल सुबह 11:00 बजे जिलाधीश महोदय को चेक सुपुर्द करेगा।
हिंदू जागरण मंच, बीकानेर के जेठानंद व्यास ने संगठन के माध्यम से यह अलग जगाने की कोशिश की है कि इस तरह के प्रीतिभोज से ना केवल हम कोरोना को हराने की तरफ एक सकारात्मक कदम बढ़ाएंगे बल्कि उस को समूल नष्ट करने के लिए होने वाली लड़ाई में अपना सकारात्मक कदम बढ़ा पाएंगे। यह जानकारी शैलेष गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दी।