ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
IMG 20210502 WA0166 बज्जू - कोरोना पॉजिटिव बेटी का विवाह किया स्थगित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

काम आई बज्जू उपखण्ड प्रशासन की समझाइश
Thar पोस्ट। बीकानेर। बज्जू उपखण्ड प्रशासन की समझाइश पर चारणवाला के खेताराम नाई ने अपनी कोरोना पॉजिटिव बेटी का विवाह उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने तक के लिए स्थगित कर दिया।
बज्जू के उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि चारणवाला गांव में रविवार को वैवाहिक बंधन में बंधने वाली वधू के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार बाबूलाल, थानाधिकारी नरेश निर्वाण, पटवारी अशोक पुरोहित, पीओ गोविंद राम के साथ पुलिस और मेडिकल टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और खेताराम के साथ दूल्हे के पिता बाबूराम को गाइडलाइन के मद्देनजर विवाह स्थगित करने की समझाइश की। साथ ही ऐसा करना नियम विरुद्ध होने तथा इस पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया। इस पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए प्रशासन की समझाइश पर दोनों पक्षों ने वधू की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दूसरे मुहूर्त में विवाह करने का निर्णय किया। इसके बाद प्रशासन द्वारा परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारेन्टाइन करवा दिया गया।


Share This News