


Thar पोस्ट न्यूज। भारत द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किये जाने के बाद दोनों देशों में तनाव और बढ़ गया है। राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जयपुर में भी 4 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में जिला कलेक्टर के आदेश पर आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। बीकानेर में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुटि्टयां कैंसिल कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीकानेर के खाजूवाला से एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया। मंगलवार देर रात करीब 1.05 बजे जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में फाइटर जेट्स की आवाजें सुनाई दीं।







