TP न्यूज
कोरोना की मार से बंद किये गए धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की घोषणा की गई है। प्रदेश में धर्म स्थल 7 सितम्बर से आमजन के लिए खुल सकेंगे। सभी धार्मिक स्थलों पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने सहित कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों की पालना करना अनिवार्य होगा। धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज भी करना होगा। जिलों के कलक्टर एवं एसपी बड़े धार्मिक स्थलों पर जाकर वहां व्यवस्थाएं देखेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्याप्त सुरक्षा उपाय हों तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सही तरीके से की जाए। कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया।