ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 18 धार्मिक स्थलों को लेकर बैठक गुरूवार को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। सभी मंदिर और धर्मालय 7 को खुलेंगे। कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर धार्मिक स्थलों को सावधानीपूर्वक खोले जाने के संबंध में बीकानेर जिले के लिए गठित समिति की बैठक गुरूवार 3 सितम्बर को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट नमित मेहता की अध्यक्षता में 11 बजे कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों के संचालक भी उपस्थित होंगे।

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 से ‘‘राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार‘‘ योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित किया जाना है। इस योजना में राज्य में स्थापित एमएसएमई एक्ट 2006 में ई.एम.पार्ट-ाा, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उद्यमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक-पृथक राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को भी क्रमशः ‘‘राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार‘‘ तथा ‘‘राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किया जाएगा।
 जिला उद्योग केन्द्र उपनिदेशक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमों की श्रेणी में चार वर्गों में प्रत्येक में एक-एक उद्यमी को प्रतिवर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस प्रकार प्रतिवर्ष कुल 12 उद्यमों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है तथा एक हस्तशिल्पी एवं एक बुनकर को क्रमशः राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार हेतु समस्त सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित एवं विगत तीन वर्षो में निरन्तर कार्यरत उद्यम पात्र होंगे। पुरस्कार हेतु चयन प्रारंभिक चयन समिति जो आयुक्त उद्योग की अध्यक्षता में गठित है, के द्वारा तथा राज्य स्तरीय चयन समिति जो प्रमुख शासन सचिव,एमएसएमई की अध्यक्षता में गठित है,के द्वारा किया जाएगा।
 राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्णरूप से भरकर मय संलग्नकों के जिला उद्योग केन्द्र,बीकानेर कार्यालय में अंतिम तिथि दिनांक 24 सितम्बर 2020 को सांय 6.00 बजे तक व्यक्तिषः अथवा आॅनलाईन प्रस्तुत किए जा सकते है। आॅनलाईन आवेदन करने पर मूल आवेदन पत्र(हार्ड प्रति) डाक के माध्यम से भी निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 24 सितम्बर 2020 तक कार्यालय में प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।


Share This News