ताजा खबरे
IMG 20201108 WA0137 1 तीरंदाजी को व्यापक स्तर पर लागू किये जाने पर विचार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर शिक्षा विभाग में तीरंदाजी खेल को व्यापक स्तर पर लागू किया जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है, शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने रविवार को एकलव्य तीरंदाजी अकादमी के तीरंदाजों से रूबरू होते हुए यह विचार व्यक्त किये । स्वामी ने कहा की प्राथमिक शिक्षा में भी तीरंदाजी को लागू करने का शीघ्र ही निर्णय लिया जा रहा है उन्होंने कहा की राजस्थान की एकमात्र सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में भी तीरंदाजी खेल प्रारंभ किया जाएगा। शिक्षा निदेशक ने एकलव्य एकेडमी के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां की उन्हें कड़ी मेहनत करनी चाहिए और भारत की ओर से तीरंदाजी करते हुए एशियन – ओलंपिक खेलों में पदक प्राप्त करने चाहिए, स्वामी ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को अनेक सुविधाएं दे रही है उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान किया की वह देश के लिए खेलें । स्वामी ने प्रशिक्षकों से भी आह्वान किया कि वे सरकारी विद्यालयों के खिलाड़ियों को तैयार करें उन्होंने कहा कि खेलों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग संकल्पित हैं । इस अवसर पर शिक्षा निदेशक ने तीर चला कर अभ्यास करते विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया शिक्षा निदेशक का तीर टारगेट में निशाने पर लगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इस जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आउट ऑफ टर्म खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में नियोजित कर खिलाड़ियों के प्रति सम्मान प्रकट किया है , हर्ष ने कहा कि राज्य सरकार के साथ हम खिलाड़ियों को मदद देने के लिए हर समय तैयार है हर्ष ने शिक्षा निदेशक को भरोसा दिलाया जिले में जन सहयोग से खिलाड़ियों को निरंतर सहयोग दिया जाएगा।
एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी के के अध्यक्ष अनिल जोशी ने एकलव्य तीरंदाजी अकादमी एवं जिला तीरंदाजी संघ की ओर से की जा रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बीकानेर जिले में सैकड़ों तीरंदाज तैयार हो रहे हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर अन्य जिलों से अग्रणी स्थान बना रहा है , जोशी ने शिक्षा विभाग में तीरंदाजी खेल को बढ़ावा देने के लिए अनेक सुझाव दिए ।
इस अवसर पर जिला तीरंदाजी संघ के चेयरमैन राजेंद्र जोशी एवं आउट ऑफ टर्म सरकारी सेवा में नियोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज श्यामसुंदर स्वामी तैराकी प्रशिक्षक गिरिराज जोशी एवं ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के बृजगोपाल जोशी ने भी अपने विचार रखे ।


Share This News