ताजा खबरे
‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines News
IMG 20250517 WA0037 मुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बीकानेर के देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की। इस दौरान केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह, विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संभाग स्तरीय बैठक।
बीकानेर संभाग के भाजपा सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी रहे उपस्थित।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला कार्यक्रम बीकानेर में ये मां करणी का आशीर्वाद है–भजनलाल शर्मा

img 20250517 wa00313208077658914000599 मुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शन Bikaner Local News Portal राजस्थान

बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को बीकानेर आगमन से पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी संभाग स्तरीय तैयारी बैठक आज रिद्धि सिद्धि भवन में हुई। मुख्य अथिति प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहे बीकानेर संभाग के भाजपा सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, पदाधिकारीयो को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला कार्यक्रम बीकानेर के देशनोक में होने जा रहा है ये मां करणी का आशीर्वाद है कि करणी मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया है और प्रधानमंत्री ने इस बीकानेर से जब जनसभा को संबोधित करेंगे देश से लेकर पूरे विश्व में इसकी गूंज जाने वाली है पूरे विश्व की निगाहे इस कार्यक्रम को देखने वाले है भारत के 103 अमृत योजना के रेलवे स्टेशनके लोग वर्चुवली जुड़ने वाले है हर स्टेशन से लोग सीधे इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे सभी स्टेशनों का लोकार्पण बीकानेर से होने वाला है ये बीकानेर के लिए गौरव की बात है।

बीकानेर के आस पास की 20 विधानसभा में प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना से उत्साह है प्रत्येक विधानसभा से लोग इस सभा में आयेंगे बीकानेर विधानसभा में सैनिकों की बहुत बड़ी संख्या है सेना को सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है हमारी देश की सेना ने युद्ध में आतंकियों को मारने का काम किया है ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री आ रहे है इस कार्यक्रम की भव्यता इतनी हो पड़ोसी देश भी इस कार्यक्रम को देख कर घबरा जाये हमारी सेना ने आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब दिया है जब मैंने हमारे सीमावर्ती जनप्रतिनिधियों से बात की हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों ने विश्वास दिलाया सेना के साथ हम खड़े है ये हमारे देश के प्रत्येक व्यक्ति का सेना के सम्मान का जज्बा है।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा ऑपरेशन सिंदूर भारत की तीनों सेनाओं ने शानदार काम किया पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर करणी माता का स्थान चुना ये हमारे लिए गौरव का पल है रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है मोदी का बचपन वडनगर रेलवे स्टेशन पर गुजरा है अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत साफ सुथरे रेलवे स्टेशन बने यात्रियों को अच्छी सुविधा ये प्रधानमंत्री का लक्ष्य है 1309 स्टेशन का अमृत योजना में चयन हुआ है इसमें 24 हजार 470 करोड़ की लागत आएगी आज तक किसी सरकारों ने रेलवे को इतना बजट नहीं दिया है पहले फेज में 103 स्टेशनों का लोकार्पण होगा हमारे लिए सौभाग्य की बात है इसके लिए बीकानेर देशनोक को चुना गया है प्रधानमंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगो को संबोधित करेंगे 22 मई को पलाना में फूड पार्क के सामने 22 मई को सुबह 11 बजे सभा होगी जिसको सफल बनाने के लिए हम सबको जी जान से जुटना है।
मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने किया।

स्वागत भाषण शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने ओर देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल, चूरू लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया, गंगानगर लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बलाना, विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, अंशुमान सिंह भाटी, हरलाल सहारण, कुलदीप धनकड़, लक्ष्मणराम कालरु, गुरवीर बराड़, गोवर्धन वर्मा, रेवंतराम डांगा, पब्बाराम विश्नोई, जयदीप बिहानी, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी, प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, ओम सारस्वत, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, ऐससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, महेश मुंड, मोहन ढाल, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, जितेंद्र राजवी, आनंद सिंह भाटी, भगवान सिंह मेड़तिया, दीपक पारीक, गोकुल जोशी, विजय उपाध्याय, शिव प्रजापत, सवाई सिंह तंवर, शिव स्वामी, राधा देवी सियाग, आस्करण भट्टड़, नवरत्न घिंटाला, कुंभाराम सिद्द, मंत्री मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत, भारती अरोड़ा, मनमोहन सिंह, जगदीश सोलंकी, भगीरथ चांवरिया, देवीलाल मेघवाल, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, चंद्र मोहन जोशी, सोहन चांवरिया, सरोज भोभारिया, भंवरलाल जांगिड़, विनोद गिरी, राजाराम सीगड़, जसराज सिंवर, कपिल शर्मा, आशा आचार्य, देवरूप शेखावत, धर्मपाल डूडी, मुकेश सैनी, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, प्रकाश मेघवाल, प्रेम गहलोत, जेठमल नाहटा, नारायण चोपड़ा, के साथ बीकानेर संभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Share This News