ताजा खबरे
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान ने हमला कियाबीकानेर संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देशयुद्ध : बाड़मेर और जैसलमेर में तनाव, तेज धमाके सुने, हाई अलर्टबाजार बंद व ब्लैक आउट को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर ने आदेश किए जारी, कोचिंग संस्थान बन्द रहेंगेबीकानेर में यहां बनाया ‘वार हॉस्पिटल’ विधायक व्यास ने लिया जायजाव्यापारियों से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष राठी ने की अपीलबीकानेर के 26 ई-मित्र केंद्रों के विरुद्ध लगाया जुर्मानायुद्ध : इमरजेंसी हालात में तैयार रहें, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहाबीकानेर के रेलवे स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिलबीकानेर के सभी हॉस्टल खाली करवाए, आज जल्दी बन्द होंगे बाज़ार
IMG 20210913 125528 9 प्रतिभा दिखाओ सम्मान पाओ-टैलेंट हंट प्रतियोगिता Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

खुशियों के पल का आगाज महिलाओं के लिए होगी टैलेंट हंट प्रतियोगिता
Thar पोस्ट, बीकानेर। अर्पण सेवा समिति, वाइब्रेशन डांस एकेडमी, सूर्य कला केंद्र द्वारा महिलाओं के लिए टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। राजकुमार भाटिया ने बताया कि रजिस्ट्रेशन 5-12-2021 से ही स्टार्ट हो चुका है जो भी पार्टिसिपेट करना चाहता है इस नंबर पर संपर्क करें- 7976768153
इस प्रतियोगिता में कई प्रतियोगिता रखी गई है जैसे मिस एंड मिसेज, बीकानेर क्वीन कॉन्टेस्ट, प्रिंसेस कांटेस्ट इसके अलावा फैंसी ड्रेस इसके अलावा कुकिंग, मेहंदी, पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग आदि और कई प्रतियोगिता का आयोजन है। इसके अलावा प्रतिभा हाट का भी आयोजन रखा गया है। आपके घर पर बनी हुई होममेड चीजें जो भी हो सेल भी कर सकते हैं। प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता को पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जितने भी पार्टिसिपेंट होंगे उनको भी सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। जो भी पार्टिसिपेट करना चाहता है वह इन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


Share This News