Tp न्यूज़। बीकानेर में आज बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत के नेतृत्व मे तांडव सीरिज पर वेब सीरिज के निर्माता, निर्देशक व अभिनेता की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाल अर्थी व पुतले जलाकर उग्र विरोध प्रदर्शन कर बीकानेर एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया और इस वेब सीरीज को बेन कर इस तरह की वेब सीरीज, फिल्म,धारावाहिक भविष्य में न बने इसके लिए कड़े कानून की मांग की । इससे पहले तुलसी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च के रूप में अर्थी व पुतले लेकर पहुंचे बजरंगियों ने बॉलीवुड के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बजरंग दल के बीकानेर विभाग संयोजक दुर्गा सिंह ने कहा कि हमारे देवी देवताओं के अपमान का किसी को भी हक नहीं है। तांडव वेब सीरिज में खुलेआम भगवान शिव, भगवान श्रीराम व नारद मुनि का अपमान किया गया है। हिन्दू देवी-देवताओं पर इस तरह की अश्लील टिप्पणियां व अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनोरंजन के नाम पर देश की युवा पीढ़ी को अश्लीलता व हिन्दू धर्म विरोधी मानसिकता परोसकर भारतीयता के विरुद्ध षड्यंत्रपूर्वक कार्य किया जा रहा है। इस वेब सीरिज पर पाबंदी लगनी चाहिए। बाद में एक शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें ऐसी वेव सीरिजों के माध्यम से देशभर में फैलाई जा रही अश्लीलता का भी विरोध किया है।
विरोध रैली में बजरंग दल महानगर संयोजक सूरज राजपुरोहित , सहसंयोजक जोगेश जांगीड़ व विक्रम सिंह रावत, करणी सेना के विजय सिंह सिकराली ,सुंदर गहलोत,आशीष शर्मा, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष महादेव शर्मा, सहमंत्री पीयूष जोशी व संभाग अध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा ,परशुराम सेना संघ अध्यक्ष मनीष ओझा,पुखराज,, हिन्दू युवा वाहिनी के मुकेश सारस्वत व नंदू सिंह भदोरिया,सावधान इंडिया के दिनेश सिंह बदोरिया, गो सेवा आयोग के सूरज मल सिंह नीमराना, प्रेम सिंह गुमल्ड, शांति लाल सोलंकी, मनोज पारीक, दिलीप बिश्नोई,नरपत सिंह, आनंद, विकाश स्वामी,गोविंद सारस्वत, घनश्याम ओझा,शेखर ओझा,प्रेम गहलोत, प्रशांत ओझा, गोविंद सारस्वत,करणपाल सिंह, बालकिशन परिहार, छात्रनेता मांगीलाल गोदारा,पूनमचंद घिंटाला काननाथ गोदारा,सतेंद्र सिंह, मालचंद सुथार, गजू सुथार, जोरावर सिंह, भगवान सिंह, रतनाम,मोनू मोदी, सिखर डागा,आकाश ओझा,यश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।