ताजा खबरे
शनि सिंगणापुर धाम में जयंती समारोह 27 कोमीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी पर सियाग ने जताया रोषबीकानेर : कोटडी, सुरधना, किलचु में पानी के टैंकरमेडिसिन विंग का निरीक्षण, मूंधड़ा परिवार से मिली है बीकानेर को अद्भुत सौगातशैक्षिक महासंघ ने राज्य सरकार का जताया आभार, 588 शिक्षकों को मिला लाभ21 व्यपारियों पर लगाई 17,38,000 रुपए की शास्तिभाजपा ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, मीडिया से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाईसंस्कार स्कूल उदासर में मेरिट में आए बच्चों का स्वागत कियासिन्थेसिस के सितारों की चमक से रोशन हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणामबीकानेर में युवक ने फांसी लगाई
IMG 20241023 101608 65 सिन्थेसिस के सितारों की चमक से रोशन हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। 72 विद्यार्थियों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक
पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार राजस्थान बोर्ड की 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणामों में विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है। इस वर्ष कुल 72 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। गोस्वामी ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे शिक्षकों के मार्गदर्शन, विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है। साथ ही अनिवार्य विषय अंग्रेजी और हिन्दी की कक्षाओं को लगाने का फल है।


उन्होंने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों में सर्वाधिक विकास कुमावत ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता मादा राम निजी क्षेत्र में कार्यरत व माता सोनू गृहणी है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर को देते हुए बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है।


अन्य उच्च प्रतिशत प्राप्त करने वालों में भाग्यश्री किराडू 96.60, निशा 96.20, फलौदी की रेणुका सुथार ने 96, रवि 95.20, स्नेहलता बीठू 95.20, हनुमानगढ़ की सुनिधि ने 95.20 व रामस्वरूप ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। इसी क्रम में 94 प्रतिशत से अधिक अकं विद्यार्थी हिमांशु सुथार, कुलदीप, सुनिधि लेघा, उर्वशी सारण, आलोक चौपड़ा, अंजली, राधेश्याम, शैलेष विक्रम बीठू, काव्या सोनी, हर्षित प्रजापत, राकेश रिंटोड़ और सपना तर्ड ने प्राप्त किये है। इनके सहित संस्थान के 72 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं व 147 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

img 20250523 wa00195157246570369461572 सिन्थेसिस के सितारों की चमक से रोशन हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

इसी के साथ संस्थान की छात्रा निशा ने विज्ञान वर्ग के तीनों विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। इसके अलाव फिजिक्स में रवि, सुनीधि, उर्वशी, कमलेश व गौतम बिश्नोई ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किये है। कैमिस्ट्री में रामस्वरूप और गौतम ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये है व बायोलॉजी में 18 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
इन सभी विद्यार्थियों के घर और सिंथेसिस में जबरदस्त खुशी का माहौल है। आप सभी को विदित रहे कि उपरोक्त विद्यार्थियों में से अनेक के नीट अपेक्षित अंक 530 से अधिक है यानि ये भावी डॉक्टर्स बनने जा रहे है।
टॉप 8 विद्यार्थी क्रम: विकास कुमावत, भाग्यश्री किराडू, निशा, रेणुका सुथार, रवि, स्नेहलता बीठू, सूनिधि, रामस्वरूप।


Share This News