नगर पालिका चुनाव हेतु चुनाव चिन्ह
Tp न्यूज़, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि नगर पालिका सदस्य व अध्यक्ष पद चुनाव के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को आरक्षित प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए है। उन्होंने बताया कि आॅल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस को पुष्प और तृण, बहुजन समाज पार्टी को हाथी, भारतीय जनता पार्टी को कमल, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया को बाल और हँासिया, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट) को हथौड़ा, हँासिया और सितारा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को घड़ी, नेशनल पीपुल्स पार्टी को किताब, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को बोतल चुनाव चिन्ह आबंटित किया है।
इसी प्रकार नगर पालिका सदस्य व अध्यक्ष पद चुनाव के लिए मुक्त प्रतीक चिन्ह टेलीफोन, अलमारी, गुब्बारा, टेलीविजन, कैमरा, गैस सिलेण्डर, गैस का चूल्हा, प्रेशर कूकर, काँच का गिलास, कप और प्लेट, चारपाई, खिड़की, मेज, अंगूठी, पे्रस, कैंची, आॅटोरिक्षा, बाल्टी, सिलाई की मषीन, डीजल पम्प, बैटरी टार्च, हारमोनियम, स्टूल, लेटर बाॅक्स, ब्रीफकेस, ब्रुश, सीटी, बल्ला, बल्लेबाज, वायलिन, कोट, छड़ी, केतली, डोली, हैलीकाॅप्टर, फुटबाॅल, हेलमेट, पेट्रोल पम्प, कम्प्यूटर निर्धारित किए गए है।