ताजा खबरे
बुधवार को आएंगे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री** कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा कल बीकानेर मेंबीकानेर बार शतरंज: श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिताजिला कलेक्टर ने देर शाम किया रैन बसेरों और अन्नपूर्णा रसोइयों का आकस्मिक निरीक्षण26 दिसम्बर को होगा बीकानेर बंदराज्य स्तरीय 14 वीं सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में 26 सेमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में एसीबी ने लाखों रुपये किए बरामददेश-विदेश की खास खबरें, विदेश मंत्री आज अमेरिका के दौरे परकांग्रेस का बीकानेर में सम्मान पैदल मार्च आज सुबह 11.30 बजेमहान गायक मोहम्मद रफी की जन्म शताब्दी कार्यक्रम आज सुबह यहाँदेर शाम जयपुर अजमेर हाईवे पर हादसा, 10 घायल
IMG 20241223 WA0181 scaled संस्कृत विधालय के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, बीकानेर ग्रेटर केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नत्थूसर मालियान, के विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था की अध्यक्षता मीशो के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. नरेश गोयल ने की, वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी थे।

मीशो के सचिव कल्याणमल सुथार ने बताया कि स्वेटर वितरण कार्यक्रम के भामाशाह पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से विधालय के समस्त नियमित छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस के स्वेटर उपलब्ध करवाये गए।

उपस्थितों को संबोधित करते हुए डाॅ. नरेश गोयल ने कहा कि जरूरतमंद की मदद करना ईश्वर की सेवा समान है। जो लोग दूसरों की सहायता के लिए प्रयास करते हैं, उन्हें सदैव याद रखा जाता है। गोयल ने कहा की मानव सेवा और विशेषकर बच्चों की सेवा भावना से दूसरों को प्रेरणा मिलेगी तथा अच्छे परिणाम सामने आएंगे। सेवा करने से धन घटता नहीं है, बल्कि आत्मिक सुख प्राप्त होता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोशी ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। जरुरतमंदों की सेवा करना पुण्य का काम है।उन्होंने कहा कि बीकानेर भामाशाहों और दानदाताओं की धरती है। शहर के लोग सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। बीकानेर कि इस परंपरा को आगे बढ़ाने में पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं उनके परिवारजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्रमुख समाज सेवी एडवोकेट महेंद्र जैन ने कहा कि संस्था द्वारा भविष्य में राजकीय विद्यालयों में जरूरी सेवाओं की पूर्ति की जाएगी।
इस अवसर पर संस्था के वेद प्रकाश अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में जरूरी काम में सदैव आगे बढ़कर काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव डॉ पूजा मोहता ने किया।

प्रारंभ में शाला प्राचार्य ममता सोनगरा ने सभी का स्वागत करते हुए महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी स्कूल के बच्चों को जरूरत के अनुसार सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम में मनोज व्यास
उर्मिला व्यास, विजयलक्ष्मी खेदड ,सन्तोष सुथार, मुकेश जाखड़, अमिता राठी ,नीलम तीवारी, महेन्द्र सिंह, नवरतन आचार्य ,शशिप्रभा गौड, सागरमल मीणा, अनिल गोदारा, सुमन कंवर
आदि उपस्थित हुए।


Share This News