ताजा खबरे
साहित्य अकादेमी द्वारा दलित चेतना कार्यक्रम आयोजितऊँटनी का दूध अमृत तुल्य, ऊँटपालकों को मिले उचित मूल्य: राज्‍यपाल ने उष्ट्र अनुसंधान केंद्र का किया अवलोकनबागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री बीकानेर पहुंचेखाजूवाला विधायक ने मुख्यमंत्री से नगर निगम सीमा विस्तार से जुड़े विषय पर की चर्चा2  ई-मित्र केन्द्र 15 दिनों के लिए निलंबित, आकस्मिक निरीक्षण, पांच-पांच हजार रुपए का जुर्मानानोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को कोर्ट ने किया अयोग्य घोषितनहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर – अधीक्षण अभियंता जलदायपुलिस कांस्टेबल ने की करोड़ों की ठगी, 100 से अधिक पुलिस कार्मिकों को चुना लगायाबीकानेर : पग-पग पर रहेगा खतरा ! रहें सावधान ?बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायल
IMG 20241023 101608 52 2  ई-मित्र केन्द्र 15 दिनों के लिए निलंबित, आकस्मिक निरीक्षण, पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला मुख्यालय पर संचालित ई-मित्र केन्द्रों में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की की ओर से टीमें गठित करते हुए मंगलवार को विभिन्न ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिनिदेशक श्री सत्येन्द्र राठौड़ के अनुसार विभिन्न विभागों की योजनाओं के कार्यों के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली, रेट लिस्ट नहीं लगाने की शिकायतों की जांच के लिए किए गए निरीक्षण के दौरान 2 ई-मित्र केन्द्रों श्यामसुन्दर ई-मित्रा एवं सारिका ई-मित्रा (बद्रीनारायण) गंगाशहर पर अधिक राशि वसूलना पाया जाने पांच हजार रुपए प्रत्येक केन्द्र पर शास्ति आरोपित करते हुए 15 दिवस के लिए निलम्बित किया गया है।

श्री राठौड़ ने स्थानीय सेवा प्रदाता को सभी शेष ई-मित्र केन्द्रों पर अविलम्ब रेट लिस्ट लगवाने के निर्देश दिए। ई-मित्र केन्द्र धारकों को निर्देशित किया किसी भी सरकारी योजना के आवेदन में आवेदक से अधिक राशि नहीं वसूली जाए। आवेदक की सही सूचना, मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी ही फीड की जाए, जिससे आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।


Share This News