ताजा खबरे
IMG 20230702 WA0235 बीकानेर की बेटी ने भारी बर्फबारी के बीच खरदूंगला यात्रा मोटरसाइकिल से पूरी की Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर की 58वर्षीय डॉ सुषमा बिस्सा व उनके पुत्र 24वर्षीय ओजस्वी ने खरदूंगला पास 17500 फीट ऊंचे की चढ़ाई मोटर साइकिल से पूरी की। यह बर्फीला पास विश्व का सबसे ऊंचा मोटरेबल मार्ग के नाम से जाना जाता है। प्रतिकुल परिस्थितियों व भारी बर्फबारी के बावजूद लेह लद्दाख के इस क्षेत्र तक की दूरी को तय किया। ज्ञातव्य है कि डॉ सुषमा बिस्सा सिंधु दर्शन यात्रा की राजस्थान का नेतृत्व करने के साथ ही केन्द्र की आर्गनाइजिंग कमेटी की सदस्य होने की जिम्मेदारी भी निभा रही है ।यात्रा के दौरान एस डी 2 रूट में आक्सीजन की कमी से बीमार लोगों को सही समय पर मेडिकल सहायता पहुंचाने व अन्य मदद पहुंचाने का कार्य भी बखूबी किया ।


Share This News