


Thar पोस्ट। राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नही हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश सभी निजी और सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा। हालांकि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार ग्रीष्मावकाश 17 मई से 30 जून 2025 तक रहेगा और नया सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा, पंचांग में दर्शाया गया है। लेकिन गर्मी की अधिकता में इसमे परिवर्तन संभव है। पंचांग में जून का पूरा महीना ग्रीष्मकालीन अवकाश बताया गया है, जो पहले के वर्षों में नहीं होता था. पहले कभी 18 जून तो कभी 23 जून तक ही अवकाश घोषित किया जाता था। हालांकि तेज गर्मी को देखते हुए आदेश का सभी को इंतजार है।



