ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
sukhdevsingh gogamedi murder 1702178955 सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी गिरफ्तार Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। देश के चर्चित सुखदेवसिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद फरार हुए आरोपियों की पहचान नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उधम के रूप में हुई है। आरोपी चंडीगढ़ के सेक्टर 22 के एक होटल में छुपे हुए थे। भागते समय ट्रेन या बस में चेकिंग के दौरान पकड़े न जा सकें इसलिए आरोपियों ने हथियार छुपा दिए थे।आरोपियों की पहचान नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उधम के रूप में हुई है। पकड़ा गया तीसरा आरोपी उधम वो शख्स है जो फरारी के दौरान इनके साथ था और भागने में इनकी मदद कर रहा था। आरोपी लगातार घटना के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले वीरेंद्र चारण के सम्पर्क में बने हुए थे। गैंगस्टर गोदारा का राइट हैंड माने जाने वाले वीरेंद्र चारण के इशारे पर ही इस हत्या को अंजाम दिया गया था। आरोपी फरारी के दौरान लगातार मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। इसी का फायदा उठाते हुए पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपियों तक पहुंची इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।गोगामेड़ी हत्याकांड का मास्टरमाइंड वीरेंद्र चारण इस समय विदेश में है और वहीं से अपनी गैंग चला रहा है। एक लाख के इनामी आरोपी चारण को ही राजू ठेहट हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी माना जा रहा है। वीरेंद्र ने ही शूटर्स को हत्या के लिए हथियार पहुंचाए थे।


Share This News