


Thar पोस्ट बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक निजी हॉस्पिटल व लैब को सीज किया। औचक कार्रवाई से हड़कंप मच गया। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एक निजी लैब व निजी अस्पताल को सीज कर दिया है। CMHO डॉ बी एल मीणा के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ में वर्धमान लैब में अव्यवस्थाएं थी। लैब के बाहर चौकी पर ही मरीजों को ग्लूकॉज चढ़ाया जा रहा था। मौके पर ही ब्लॉक सीएमएचओ को संबंधित लैब संचालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए है। एक बिना नाम की निजी अस्पताल में अव्यवस्थाओं व चिकित्सकों की अनुपस्थिति के चलते सीज करने की कार्रवाई की गई।



