ताजा खबरे
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सोनी ने किया निश्चेतन विभाग में डॉक्टर्स चेम्बर्स का उद्घाटनदलित के बाल काटने से मना करने वाला नाई दुकानदार व एक अन्य युवक गिरफ्तारआसाराम जोधपुर पहुंचा, 31 मार्च तक जमानतखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा व विधायक व्यास होली के राम राम पर लोगों से मिलेअज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौतअनूठी परम्परा: धधकती होलिका अग्नि में कूदा, मथुरा होली की परंपराइस्कॉन : बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव में फूलों की होलीहोली पर 5 विदेशी सैलानियों को भांग चढ़ी, अस्पताल में रहे भर्तीमौसम में बदलाव, जयपुर में ओलावृष्टि, विभाग ने कही यह बातदेश-विदेश की खास खबरों पर एक नज़र, युद्ध पर ट्रम्प ने कही यह बात
IMG 20220203 173400 स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से हड़कम्प, एक हॉस्पिटल व लैब सीज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक निजी हॉस्पिटल व लैब को सीज किया। औचक कार्रवाई से हड़कंप मच गया। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एक निजी लैब व निजी अस्पताल को सीज कर दिया है। CMHO डॉ बी एल मीणा के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ में वर्धमान लैब में अव्यवस्थाएं थी। लैब के बाहर चौकी पर ही मरीजों को ग्लूकॉज चढ़ाया जा रहा था। मौके पर ही ब्लॉक सीएमएचओ को संबंधित लैब संचालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए है। एक बिना नाम की निजी अस्पताल में अव्यवस्थाओं व चिकित्सकों की अनुपस्थिति के चलते सीज करने की कार्रवाई की गई।


Share This News