ताजा खबरे
IMG 20200901 WA0159 पीबीएम कोविड सेंटर का निरिक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज रात जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीकानेर की पीबीएम हॉस्पिटल के कोविड 19 सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ चिकित्सकों और कर्मचारियों से इस सेन्टर की हैल्प डेक्स पर आने वाली फोन काॅल्स के बारे में , फोन की इनक्वारी के बारे पूछा और निर्देश दिए कि जानकारी लेने वाले को उसके काम होने की जानकारी देकर ,उसे संतुष्ट करे। मेहता ने रोगियों के घर से भोजन लाने के बारे भी जानकारी ली और कहा कि निर्धारित समय के बाद भी अगर कोई अपने रोगी के लिए भोजन लेकर पहुंचता है, तो भोजन रोगी तक भेजे। किसी को मना नहीं किया जाए। उन्होंने पीपीई किट पहनकर वार्डस का निरीक्षण किया । उन्होंने भर्ती रोगियों से उपचार और भोजन समय पर मिल रहा या नहीं, के बारे में जानकारी ली। आईसीयू मरिजों को आक्सीजन ,पल्स आदि की जानकारी डाक्टर से ली। शौचालयों और साफ सुथरा करवाने के निर्देश अधीक्षक को दिए। एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, पीबीएम के अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद सलीम, उप अधीक्षक डॉ अजय कपूर, कोविड 19 सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा, मेडिसिन यूनिट के हेड डॉक्टर परमेंद्र सिरोही, डॉ श्याम लाल मीना, डॉक्टर नरेंद्र डार, डॉक्टर देवेंद्र सारस्वत साथ में रहे।


Share This News