ताजा खबरे
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यास
IMG 20240504 WA0227 कार्रवाई : 100 लीटर रंग मिला पानी, 30 किलो रंग मिली हुई चटनी और 10 किलोग्राम रंग में मेरीनेटेड पनीर मिला, बीकानेर में निरीक्षण Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। संभागीय आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शुक्रवार और शनिवार को कोर्ट परिसर तथा राजीव गांधी मार्ग के स्ट्रीट फूड वेंडर्स के यहां निरीक्षण की कारवाई की गई।
इस दौरान कुल 67 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को साफ-सफाई एवं डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स को खाद्य कलर काम में नहीं लेने के लिए निर्देशित किया गया। इस कार्यवाही में कुल 100 लीटर रंग मिला पानी, 30 किलोग्राम रंग मिली हुई चटनी और 10 किलोग्राम रंग में मेरीनेटेड पनीर मिला। जिसे जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण निदेशालय द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आइसक्रीम एवं मसालों के नमूने भी लिए गए। नमूनों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।


Share This News