ताजा खबरे
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सोनी ने किया निश्चेतन विभाग में डॉक्टर्स चेम्बर्स का उद्घाटनदलित के बाल काटने से मना करने वाला नाई दुकानदार व एक अन्य युवक गिरफ्तारआसाराम जोधपुर पहुंचा, 31 मार्च तक जमानतखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा व विधायक व्यास होली के राम राम पर लोगों से मिलेअज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौतअनूठी परम्परा: धधकती होलिका अग्नि में कूदा, मथुरा होली की परंपराइस्कॉन : बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव में फूलों की होलीहोली पर 5 विदेशी सैलानियों को भांग चढ़ी, अस्पताल में रहे भर्तीमौसम में बदलाव, जयपुर में ओलावृष्टि, विभाग ने कही यह बातदेश-विदेश की खास खबरों पर एक नज़र, युद्ध पर ट्रम्प ने कही यह बात
IMG 20230727 WA0246 बीकानेर के स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूपीएचसी नंबर 7 व यूपीएससी तिलक नगर में चल रहे यूएचएनडी व पीएमएसएमए कैंप का औचक निरीक्षण किया। यूपीएचसी नं 7 में शहरी स्वास्थ्य व पोषण दिवस के दौरान 13 बच्चों का टीकाकरण हुआ जबकी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान में 11 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई। निरीक्षण के दौरान संस्थान प्रभारी डॉ एम ए दाऊदी मौजूद रहे। डॉ अबरार ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार शहरी डिस्पेंसरीओं में शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजित कर बच्चों और गर्भवतीयों का टीकाकरण किया जाता है जबकि प्रत्येक माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की जाती है।

डॉ अबरार ने मौसमी बीमारियों, मच्छरों के नियंत्रण, आई फ्लू के केस, सघन मिशन इंद्रधनुष की तैयारियों व फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति पर निर्देश दिए। इसी प्रकार यूपीएचसी तिलक नगर में भी टीकाकरण व जांच शिविर का अवलोकन किया। यहां 17 बच्चों का टीकाकरण हुआ जबकि 13 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई। इस अवसर पर यूपीएचसी प्रभारी गुलाम सबर व पीएचएम कृष्णकांत गोरा मौजूद रहे।


Share This News