ताजा खबरे
देर रात करौली में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 15 घायलदेश-विदेश के प्रमुख समाचार, हिमाचल में बर्फबारी से 223 सड़कें बंदमोबाइल उपभोक्ताओं को राहत: कम से कम 10 रुपए का कूपन जारी करना अनिवार्यपार्श्वगायक मोहम्मद रफी के 100 वें जन्मदिवस पर हुए कार्यक्रमबुधवार को आएंगे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री** कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा कल बीकानेर मेंबीकानेर बार शतरंज: श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिताजिला कलेक्टर ने देर शाम किया रैन बसेरों और अन्नपूर्णा रसोइयों का आकस्मिक निरीक्षण26 दिसम्बर को होगा बीकानेर बंदराज्य स्तरीय 14 वीं सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में 26 सेमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में एसीबी ने लाखों रुपये किए बरामद
IMG 20241224 WA0327 scaled जिला कलेक्टर ने देर शाम किया रैन बसेरों और अन्नपूर्णा रसोइयों का आकस्मिक निरीक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने नगरीय क्षेत्र में नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न रैन बसेरों और और श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कड़ाके की ठंड में जूनागढ़ के आगे फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोगों को जिला अस्पताल स्थित रैन बसेरे में शिफ्ट करवाया।
जिला कलेक्टर देर शाम नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष और उपयुक्त श्री यशपाल आहूजा के साथ रैन बसेरों का निरीक्षण करने निकली। उन्होंने श्रीगंगानगर रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड और बीछवाल स्थित फायर स्टेशन में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को देखा। सभी व्यवस्थाएं नॉर्म्स के अनुसार चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा रसोई बनाने में उपयोग ली जाने वाली खाद्य सामग्री को देखा। गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोइयों में प्रतिदिन जारी कूपन की जानकारी ली। भोजन कर रहे लोगों से फीडबैक लिया। रैन बसेरे में रजाई, कंबल, बिस्तर, गर्म पानी, गीजर तथा साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा। उन्होंने निगम उपायुक्त को इनकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

जूनागढ़ के आगे सो रहे लोगों को भिजवाया जिला अस्पताल में संचालित रैन बसेरे
जिला कलेक्टर ने कड़ाके की ठंड में जूनागढ़ और शनि मंदिर के आगे खुले में सो रहे लोगों को जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन के पास संचालित रैन बसेरे में शिफ्ट करवाया। जिला कलेक्टर मौके पर निगम के साथ की वाहनों के साथ पहुंची और निगम कार्मिकों एवं होमगार्ड्स की मदद से सभी असहाय लोगों को गाड़ी में बिठाकर रवाना करवाया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की जाए तथा रैन बसेरे में भोजन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने निगम की टीमों को अन्य स्थानों पर चेक करने के निर्देश दिए।

जूनागढ़ के आगे से सभी लोगों को शिफ्ट करने के बाद फुटपाथ की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई व्यक्ति खुले स्थान पर नहीं सोए, इसके लिए निगम द्वारा सतत अभियान चलाया जाए।


Share This News