Thar पोस्ट। बीकानेर में एक परिवार गया हुआ था। जयपुर की सुशांत सिटी स्थित घर में बीती रात सब इंस्पेक्टर का शव मिला है। सवेरे जब काम करने के लिए आई नौकरानी ने खिडक़ी से झांक अंदर देखा तो बाथरूम में सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र यादव (50)।गिरे हुए नजर आए। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। यादव सीआईडी की शाखा में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।
यह बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। उनकी पत्नी व बच्चे घर में शादी होने के कारण बीकानेर आए हुए थे। एक दिन पहले उल्टी-दस्त की शिकायत पर घर पर पहुंचे डॉक्टर ने उन्हें ट्रीटमेंट दिया था।
सवेरे नौकरानी ने डोर बैल बजाई। किंतु यादव ने गेट नहीं खोला तो कुछ देर रूकने के बाद नौकरानी दूसरे के यहां काम पर चली गई। रात को तकरीबन साढ़े सात बजे खाना बनाने के लिए नौकरानी दुबारा सब इंस्पेक्टर के घर पहुंची।
बैल बजाने के बावजूद यादव ने गेट नहीं खोला तो नौकरानी ने खिडक़ी से अन्दर झांक देखा तो यादव बाथरुम में जमीं पर गिरे पड़े नजर आए। अनहोनी की आशंका के चलते नौकरानी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस गेट को धक्का देकर अन्दर पहुंची। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर सबूत जुटाए है।