ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20240608 112501 100 साल पीछे है राजस्थान का यह गाँव! बिजली, पानी कुछ नहीं Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। तेजी से बदल रही दुनिया में भारत मे एक गांव ऐसा भी है जहां कि जीवनशैली ठीक वैसी ही है जैसे कि 100 साल पहले हुआ करती थी। राजस्थान के माउंट आबू में बसे शेरगांव के लोग बिना किसी सुविधा के ऐसी लाइफ जीते हैं जैसी आज से सौ साल पहले लोग जीते थे। इस गांव में आज भी पक्की सड़क नहीं बन सकी है. ना ही इस गांव में बिजली है. मुश्किलों से गांव वालों ने गेंहू पीसने के लिए चक्की का बंदोबस्त किया है, जो डीजल से चलता है. सोशल मीडिया पर इन लोगों की लाइफस्टाइल दिखाता एक फ़ोटो व वीडियो शेयर किया गया, जो वायरल हो रहा है.

प्राचीनतम व्यवस्था
चकित कर देने वाली बात यह है कि गांव में रहने वाले लोगों को मोबाइल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इस गांव में फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्यूंकि यहां नेटवर्क ही नहीं है. गांव में कोई दुकान नहीं है. पीने के पानी के लिए कुएं पर ही लोग निर्भर करते हैं. लोगों के घर आज भी पुराने तरीके से बने हुए हैं. प्राकर्तिक संसाधनों से खाना पीना होता है। यहां आने के बाद ऐसा लगता है जैसे समय रुक गया है।

माउंट आबू के शेरगांव को सबसे ऊंचे गांव में गिना जाता है. ये गांव पंद्रह सौ मीटर की ऊंचाई पर बसा है. सर्दियों में इस गांव का पारा माइंस में चला जाता है. ऐसे में यहां रहने वाले सभी लोग गांव छोड़कर पास के दूसरे गांव में चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस गांव की लाइफस्टाइल देख लोग हैरान हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि आज के समय में ऐसी कोई जगह है, जहां लोगों का बिजली-पानी या पक्की सड़क से कोई नाता नहीं है।


Share This News