Thar पोस्ट, न्यूज। एक दूल्हे द्वारा दो बहिनों से शादी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में मुंबई की जुड़वा बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी कर ली है. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दूल्हे को माला पहनाती नजर आ रही हैं. यह शादी मालशीरास तहसील में हुई. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में इसकी शिकायक की गई है. एसपी सोलापुर शिरीष सरदेशपांडे ने बताया कि शख्स का नाम अतुल अवताड़े है जिसकी शादी दो दिसंबर को हुई थी.पुलिस ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पति या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना) के तहत गैर-संज्ञेय (एनसी) अपराध अकलुज पुलिस स्टेशन में दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया गया है। जानकारी में रहे कि भारतीय कानून ने लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता दे रखी है लेकिन पति या पत्नी के रहते दूसरी शादी या एक से अधिक विवाह को मान्यता नहीं देता। इसे देखते हुए दूल्हा अब कानून के दायरे में है।