Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। पाकिस्तान में 37 साल के एक शख्स ने बचपन का प्यार पाने के लिए 70 साल की महिला से शादी की है. युवक का नाम है इफ्तिखार और महिला का नाम है किश्वर बीबी, दोनों पाकिस्तान के रहने वाले हैं. दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से पसंद करते थे. लेकिन उम्र में ज्यादा गैप होने के कारण परिवार वाले नहीं माने. जिसके बाद इफ्तेखार ने दूसरी शादी कर ली और उनके 6 बच्चे भी हैं. वहीं किश्वर ने शादी ना करने का फैसला किया और 70 साल तक कुंवारी रहीं।दोनों की निकाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इफ्तेखार और किश्वर बीबी लंबे समय से एक दूसरे का जान रहे थे. वे एक दूसरे को पसंद करते थे. इफ्तेखार ने अपनी मां से शादी करने की बात कही तो वह नहीं मानी. जिसके बाद किश्वर ने जिंदगी भर निकाह ना करने का फैसला किया. शायद किश्वर ने कभी सोचा नहीं होगा कि जिंदगी के 70 साल बीत जाने के बाद इफ्तेखार से शादी हो पाएगी. शादी होने के बाद हर कपल की चाह होती है कि वह हनीमून के लिए जाए. इसी तरह किश्वर भी चाहती है कि वह कराची और मरी में अपना हनीमून मनाएं। पाकिस्तान में पिछले दिनों एक उम्रदराज महिला द्वारा अपने नोकर से शादी का भी वीडियो वायरल हुआ था।