


Thar पोस्ट, बीकानेर। 10वीं राष्ट्रीय स्तरीय इंडोर फील्ड आर्चरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 12-14 नवंबर को बाराबंकी (U.P.) में किया गया जिसमें संवित धनुर्वेद संस्थान के खिलाड़ी संदीप पंवार और गौरव आदित्य सिंह राठौड़ ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। कोच आशीष आचार्य और दीपक रांकावत ने बताया कि संदीप पंवार ने अंडर 19 में और गौरव आदित्य सिंह ने अंडर-14 में टीम के साथ रजत पदक प्राप्त किया। श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज और स्वामी शमानंद जी महाराज ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और आगामी प्रतियोगिता में सफल होने की कामना की।



