ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20230824 145955 scaled बीकानेर में राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता 27 से, 500 खिलाड़ी भाग लेंगे Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। देशभर में तीरंदाजी में अपनी अनूठी पहचान बना चुके बीकानेर में 27 से 29 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज अपने धनुषों से टारगेट पर निशाना साधते दिखेंगे। मौका होगा रेलवे ग्राउंड में आयोजित सीनियर राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता। जिसमें प्रदेशभर से 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगें। पत्रकार वार्ता में आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुनील चमडिया ने बताया कि प्रतियोगिता में अर्जुन अवार्डी रजत चौहान, पैराओलंपियन श्यामसुंदर स्वामी,वर्ल्ड चौंपियनशिप पदक विजेता प्रिया गुर्जर,एशियन गेम्स प्रतिनिधित्व करने जा रही प्राची सिंह सहित 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपने-अपने जिले से हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता संयोजक भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि बीएनपी इंटीरियर्स राज्य तीरंदाजी चेपियनशिप रेलवे ग्राउंड में तीन-तीन चलेगी। प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए राजस्थान तीरंदाजी संघ द्वारा नेशनल क्वालिफाइड निर्णायक लगाए गए हैं जिनकी देखरेख में यह प्रतियोगिता संपन्न होगी। मैदान आवास व उद्घाटन समापन कार्यक्रम की कमेटियों का गठन कर दिया गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजनीतिक सामाजिक व प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा किया जाएगा।
जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर के सचिव शिवरतन रंगा ने बताया कि नगर निगम बीकाजी व अन्य सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के द्वारा इस प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है। खिलाडिय़ों के रहने खाने की व्यवस्था की जा रही है। प्रतियोगिता में आवेदन कमेटी से जुड़े जुगल राठी द्वारा सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को ट्रॉफी दी जाएगी। अनिल जोशी ने बताया कि 29 अगस्त को इस प्रतियोगिता के दौरान खेल दिवस के मौके पर प्रदेश के समस्त अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजों को एकलव्य अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन कमेटी में रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष पंकज पारीक ने बताया कि पहली बार बीकानेर में इतने बड़े खेल आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले तीरंदाज अपना निशाना साधेंगे।पत्रकार वार्ता में भंवर लाल व्यास,विक्रम रंगा, आनंद स्वामी,रविकांत भाटी भी मौजूद रहे।
ये रहेंगे सहयोगी : प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीकाजी,नगर निगम,गोमादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट,मातृ कृपा हार्डवेयर,केएमआर,होटल वृंदावन,टेडी किड्स स्कूल,एकलव्य एकेडमी रोटरी क्लब ऑफ़ बीकानेर सहयोग रहेगा।


Share This News