ताजा खबरे
विधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बात
IMG 20231211 222128 बीकानेर के राघव ने स्पेन में जीता टूर्नामेंट Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर मूल के राघव हर्ष ने पुरुष टेनिस स्पेन नेशनल टूर्नामेंट जीता। राघव ने मार्टिनेज को 7-5, 7-6 के सीधे सेटों में हराकर प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ट्रॉफी जीती। राघव ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी मैचों में अपनी गजब की प्रतिभा दिखाई। आखिरी व रोमांचक कड़े मुकाबले और प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में एक भी सेट गंवाए बिना सीधे सेटों में दमखम दिखाते हुए ट्रॉफी जीती। राघव पिछले डेढ़ वर्ष से स्पेन में रहते हुए जुआन कार्लोस फेरेरो की अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्पेन से उनकी दादी रजनी हर्ष ने हर्ष बताया कि इस प्रतियोगिता से पहले भी राघव स्पेन में कई बड़ी प्रतियोगिताओं में शानदान खेल से सभी का ध्यान आकर्षित कर चुका हैं, साथ ही हरियाणा राज्य की राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी कई पदक जीत चुका है। राघव के इस प्रदर्शन पर राज्य शतरंज संघ के अध्यक्ष महावीर रांका ओलम्पिक संघ के सुधीश शर्मा, स्केटिंग संघ के योगेन्द्र खत्री, राष्ट्रीय बैंडमिंटन कोच के नारायण पुरोहित, अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच के अनिल जोशी, क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी सहित विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्ष व खेल प्रेमियों ने इस जीत को बीकानेर के लिए उपलब्धि बताया।


Share This News