


Thar पोस्ट, बीकानेर। D.I.S.S.A. संस्थान एवं योगाचार्य डॉ. पन्नालाल पुरोहित “आदमी” मेमोरियल ट्रस्ट, बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित बालिका फुटबॉल मैच आज पुष्करणा स्टेडियम में मगन सिंह राजवी फुटबॉल अकैडेमी एवं मालासर के बीच खेला गया मैच से पूर्व मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी मगन सिंह राजवी, अध्यक्ष विमल राय आचार्य, वि. अतिथि महेंद्र व्यास, नारायण पुरोहित, विजय शंकर हर्ष, भुवनेश्वर पुरोहित, युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष जसराज सिन्वर ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया, आयोजन समिति के भैरु रतन ओझा ने बताया की मगन सिंह राजवी फुटबॉल अकैडेमी ने मालासर को 3-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया MSR अकादमी की तरफ से पहला गोल दसु कंवर ने दूसरा गोल भावना तथा तीसरा गोल हंसा कंवर ने किया। मैच का पहला हॉफ बहुत ही रोमांचक रहा दोनो ही टीमों में कांटे की टक्कर रही दूसरे हॉफ में MSR हावी रही और विजय प्राप्त की। अतिथियों ने दोनों टीमों को पुरष्कार वितरण किये।आज के मैच में महावीर शर्मा, त्रिभुवन ओझा और शिव कुमार शर्मा देवेंद्र पुरोहित ने निर्णायक की भूमिका निभाई



शहीद किसानों को केंडल जलाकर बीकानेर कांग्रेस ने दी श्रधांजलि

Thar पोस्ट, बीकानेर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशों पर तीनों किसी कानून बिल वापस होने की खुशी पर आज सुबह विजय दिवस मनाया और शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी ब्लॉक के अध्यक्ष मगन पनेचा ने कहा कि गंगाशहर गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर शहीद हुए किसानों को कांग्रेश जने श्रद्धांजलि अर्पित की इस श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचना प्रधोगिक विभाग) के प्रदेश सदस्य व जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा, युवा कांग्रेस के भीखाराम कड़ेला, सेवादल के हंसराज बिश्नोई,बिश्नाराम गोदारा, रामनिवास गोदारा, सरवन रामावत, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के टीपू सुल्तान स्थापना दिवस ओर टीपू सुल्तान जयंती पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

Thar पोस्ट। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा 20 नवंबर को टीपू सुल्तान जयंती व टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के मेम्बर द्वारा पूगल रोड सब्जी मंडी के पास खुली गोशाला में गायों को चारा डाला गया और सामाजिक न्याय एवं अधरिक्ता विभाग द्वारा संचालित श्री भीम व्रदाश्रम मुक्ताप्रसाद नगर में फलों का वितरण किया गया । जिला अध्य्क्ष सदाम हुसैन ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में आज टीपू सुल्तान स्थापना दिवस ओर ओर टीपू सुल्तान जंयती ओर सामाजिक कार्य किये गए हैं इस मोके पर मोहम्मद जब्बार, डॉ सब्बीर पवार, अब्दुल कलाम बाबूलाल मनीराम आरिफ सलाम नेमीचंद सलमान मुकेश असरफ शौकत आदि मौजूद रहे.