Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल बीकानेर द्वारा PSRTA गोल्फ क्लब में रविवार 9 फरवरी को सेना कार्मिकों एवं सिविल नागरिकों के लिए एक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस टूर्नामेंट में सम्भावित 60 से अधिक गोल्फ खिलाड़ियों की भागीदारी कर रहें हैं जो कि अपने आप में एक रिकार्ड हैं। चेन्नई स्थित टैबलेट इण्डिया लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘टैबलेट इण्डिया गोल्फ चैलेंज 2025’ टूर्नामेंट में ओपन श्रेणी में विजेता और उपविजेता गोल्फर को पारितोषित किया जायेगा।
इसके अलावा हैण्डीकैप केटैगिरी में 0-13 को गोल्ड कैटेगिरी, 14-17 को सिल्वर कैटेगिरी एवं 18-24 को कांस्य कैटेगिरी में रखा गया हैं। सभी कैटेगिरी में विजेता एव उपविजेता गोल्फर को पारितोषित किया जायेगा। इसके अलावा उभरते हुए गोल्फर के लिए 09 होल केटैगिरी रखी गई हैं जिसमें विजेता एव उपविजेता गोल्फर को पारितोषित किया जायेगा।
इसके अलावा प्रत्येक Four Ball में Close to Pin एवं Longest Drive जितने वाले गोल्फर को पारितोषित किया जायेगा। इस आयोजन को और अधिक आर्कषक बनाने के लिए टैबलेट इण्डिया लिमिटेड द्वारा जापान से आयात की गई विशेष ट्राफी विजेता गोल्फर को दी जायेगी।