ताजा खबरे
श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदनबैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदकप्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्जविद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्तिअवैध खनन सामग्री परिवहन करता ट्रक किया जब्तबीकानेर सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सक घायल, 1 की मौतकांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन, पुतला दहननियमित उड़ान पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया आभारहवाई सेवा : बीकानेर से दिल्ली की प्रतिदिन उड़ान शुरू, उद्गघाटन समारोह हुआसांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, कर्मचारी का तबादला किया जाए
IMG 20230527 154542 1 बैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदक Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

img 20250207 wa00205879277454016148125 बैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदक Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर/ बैंकॉक (थाईलैंड) में चल रहे पैरा एशिया कप में भारतीय तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी ने बैंकॉक से बताया कि बीकानेर, राजस्थान के धनाराम गोदारा और श्याम सुंदर स्वामी ने देश का नाम रोशन किया।जोशी ने बताया कि धनाराम गोदारा ने रिकर्व टीम इवेंट में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। धनाराम के साथ पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह ने जोड़ी बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने टीम के समर्पण और कौशल से भारत को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि कंपाउंड टीम इवेंट में राजस्थान के श्याम सुंदर स्वामी ने पैरालंपिक पदक विजेता राकेश कुमार के साथ मिलकर सेमीफाइनल में फिलीपींस को हराया और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में 149 अंक बनाकर टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

जोशी ने बताया कि इंडिविजुअल रैंकिंग: कंपाउंड स्पर्धा में श्याम सुंदर स्वामी 689 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि रिकर्व कैटेगरी में धनाराम गोदारा 634 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

दोनों खिलाड़ियों के व्यक्तिगत मुकाबले शनिवार से शुरू होंगे, जिसमें और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी ने खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।


Share This News