


Thar पोस्ट बीकानेर। 65वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में किया गया जिसमें बह्म लीन परम पूज्य स्वामी संवित सोमगिरि जी महाराज के मार्गदर्शन में संचालित संवित धनुर्वेद संस्थान के खिलाड़ियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कोच आशीष आचार्य व दीपक रांकावत ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के इंडियन राउंड में खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे संस्थान के खिलाड़ी देवेंद्र पुनिया ने अंडर 17 छात्र वर्ग में 1 स्वर्ण पदक व 3 रजत पदक जीते, वहीं छात्रा वर्ग अंडर 17 में प्रियांशी स्वामी ने भी 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीता और अंडर 19 छात्र वर्ग में मानवजीत सांगवा ने 1 रजत पदक जीता। इस अवसर पर श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और नियमित अभ्यास व कठिन परिश्रम से सफलता का मार्ग बताया।


