ताजा खबरे
IMG 20240229 WA0277 क्रिकेट का खिताबी मुकाबला शुक्रवार को Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल का फाइनल शुक्रवार को होगा।शेर ऐ सारस्वत बीकानेर और केटीसी ग्रुप सुरजनसर में होगा खिताबी मुकाबला…। सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल अष्टम का आयोजन सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर किया जा रहा है जिसमें समाज की 25 टीम भाग ले रही है।एसकेपीएल आयोजन सचिव सुशील तावणियां व मीडिया प्रभारी शिव रतन कायल ने संयुक्त रूप से बताया कि गुरुवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गये। जिसमें विजेता रही दो टीम शेरे ऐ सारस्वत बीकानेर और केटीसी ग्रुप सुरजनसर के बीच फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जायेगा।
आयोजन समिति सदस्य देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि गुरुवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में शेरे-ऐ-सारस्वत बीकानेर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 14 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बनाये। जवाब में श्यामना दादा क्रिकेट क्लब फुलेजी 13 वें ओवर में 82 रन पर ही आल आऊट हो गई। शेर ऐ सारस्वत के पवन औझा को मैन ऑफ द मैच की ट्राॅफी प्रदान की गई।
दूसरे सेमीफाइनल में पहले खेलते हुए सारस्वत किंग्स हेमासर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 14 वें ओवर में 10 विकेट खोकर 58 रन का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में केटीसी ग्रुप सुरजनसर टीम ने सातवें ओवर में ही 2 विकेट खोकर 62 रन बनाकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच नारायण औझा रहे।
आयोजन अध्यक्ष बद्रीप्रसाद तावनियां व प्रवक्ता मुकेश औझा ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल अष्टम के मुख्य प्रायोजक सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, मोहनलाल तावनियां, जयप्रकाश तावनियां, बृजलाल तावणियां, दिलीप सारस्वत खोड़ा, शिव सारस्वत, कन्हैयालाल सारस्वा शेरेरां तथा सहप्रायोजक कृष्ण चंद्र तावनियां, नेमीचंद तावनियां, भागीरथ प्रसाद सारस्वा देराजसर, दीनदयाल सारस्वत बींझासर, राजकुमार गुरावा बेरासर, बाबूलाल तावणियां तेजरासर, छगनलाल सारस्वा बामनवाली, बंशीलाल तावणियां इनपालसर, महावीर प्रसाद सारस्वा कपूरीसर, दीनदयाल सारस्वा कपूरीसर, भागीरथ ओझा बीकानेर, पवन तावनियां दीपसर, अशोक गुरावा श्रीडूंगरगढ़, जगदीश प्रसाद सारस्वा रुनिया बड़ा बास, मुरली गुरावा सुरजनसर, श्रवण कुमार सारस्वा उत्तमदेसर, नवरतन ओमप्रकाश ओझा बीकानेर, रामनिवास कायल अमरपुरा, कन्हैयालाल सारस्वा तेजरासर, प्रभुदयाल सारस्वा कपुरीसर, कपिल शर्मा मुरलीधर तावणियां किसनासर तथा ताराचंद औझा रायसिंहनगर विजेता उपविजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कार और ट्राॅफी प्रदान करेंगें।
आयोजन समिति संयोजक रामनिवास खांथड़िया ने बताया कि आयोजन समिति अध्यक्ष बद्रीप्रसाद तावनियां, संयोजक नरेश सारस्वत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुखराम सारस्वत करनीसर, उपाध्यक्ष भैरुंरतन जस्सू, पंकज औझा, उप सचिव हुक्मचंद कायल, कोषाध्यक्ष किशनलाल सारस्वत, ग्राऊंड प्रभारी रुपचंद सारस्वा शेरेरां, सुंदरलाल सारस्वत, कमेंटेटर एनके औझा, दीनदयाल ओझइया, हनुमान सारस्वत नारसीसर, ओमप्रकाश राजेरा, हंसराज सारस्वत कपूरीसर, मुरलीधर गुरावा सुरजनससर, एसपीएल-3 अध्यक्ष किशनलाल सारस्वत बीकानेर तथा एसकेपीएल सप्तम अध्यक्ष शिव गुरावा द्वारा फाइनल मैच और एसकेपीएल अष्टम की समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।


Share This News