ताजा खबरे
IMG 20221105 WA0110 आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को किया बाहर, मामला गरमाया Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज।महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी बीकानेर के तत्वावधान में रयान कालेज ऑफ हायर एजुकेशन महाविद्यालय जंडावाली में 4 नवंबर शुक्रवार को आयोजित इंटर कॉलेज क्वानकिडो टुर्नामेंट में भाग लेने बीकानेर से पहुंचे खिलाड़ियों को प्रीप्लान से खेलने से रोक दिया गया तथा क्वानकिडो खेल में वुशू तथा ताईक्वांडो रेफरीज के माध्यम से चहेते खिलाड़ियों को अनैतिक लाभ पहुंचाने लगे तो खिलाड़ियों ने इस पर आपत्ति जताई जिससे सभी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया। टुर्नामेंट समापन तक प्रताड़ित खिलाड़ी खेलने का इंतजार करते रहे परन्तु अंतिम समय तक नहीं खिलाया गया। रात की ट्रेन से सुबह बीकानेर पहुंचने पर सभी प्रताड़ित खिलाड़ीगण सर्किट हाउस के पास स्थित गांधीजी पार्क में पहुंचकर न्याय के लिए धरने पर बैठ गये। जिसकी जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के दोनों दल के नेताओं ने प्रताड़ित खिलाड़ीगणों की आपबीती सुनकर दोनो दलों के नेताओं ने समर्थन प्रदान किया। शिक्षा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने प्रताड़ित खिलाड़ीगण से हुए अन्याय से क्षुब्द होकर महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी बीकानेर के शारीरिक शिक्षा खेल सहायक निदेशक को फोनकर इंटर कॉलेज टुर्नामेंट को बीकानेर युनिवर्सिटी केम्पस इंडोर स्टेडियम में निष्पक्षता से दोबारा करवाने के निर्देश दिए। तथापि संभागीय आयुक्त बीकानेर नीरज के पवन ने मेल एवं फिमेल खिलाड़ियों से बातचीत कर सारे प्रकरण की जानकारी प्राप्त की तथा एमजीएस युनिवर्सिटी खेल सहायक निदेशक से पुरी जांच कर रिपोर्ट तलब की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री मोहनलाल सुराणा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक जतिन सहल, सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, किसान मोर्चा शिवबाड़ी मंडल अध्यक्ष रेवंत सिंह, दिनेश शर्मा, मोहित राजपुरोहित तथा मानवेंद्र सिंह ने गांधी पार्क पहुंच कर कालेज विद्यार्थियों से किये जा रहे दुर्व्यवहार और प्रताड़ना की निंदा की और खिलाड़ियों की मांग पर क्वानकिडो टुर्नामेंट में हुई अनियमितता की निष्पक्षता से जांच करवाकर टुर्नामेंट दोबारा करवाने की मांग की गई अन्यथा प्रभावी आंदोलन करने की बात कही।
मीडिया से बातचीत में जयकिशन जोशी एवं पूजा भाम्भु ने संयुक्त रुप से बताया कि हम सभी प्रताड़ित खिलाड़ीगण महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी बीकानेर से संबद्ध विभिन्न कालेज के नियमित विद्यार्थी एवं खिलाड़ी हैं जो अपने-अपने कालेज के संस्था प्रधान की देखरेख में खेल नियमानुसार चयनित होकर इंटर कॉलेज क्वानकिडो टुर्नामेंट में भाग लेने के लिए आयोजन स्थल रयान कालेज ऑफ हायर एजुकेशन, जंडावाली हनुमानगढ़ गये थे तथा आवश्यक सभी अहर्ताओं का पालन करते हुए टुर्नामेंट में भाग लिया। टुर्नामेंट शुरु होने पर रेफरीज द्वारा गलत निर्णय दिये जाने लगे तथा अपने-अपने चहेते खिलाड़ियों को जिताने लगे तो प्रताड़ित खिलाड़ियों ने नियमानुसार प्रोटेस्ट के माध्यम से अपनी बात रखनी चाही जिसे अनसुनी कर दी गई। भेदभावपूर्ण निर्णय लगातार जारी रहे तो विभिन्न कालेज के विद्यार्थीयों ने आयोजक महाविद्यालय प्रशासन के फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर एवं अकेडमिक डायरेक्टर से बात की तो उन्होंने प्रार्थीगण सभी खिलाड़ियों को स्वयं का निजी कालेज होने का हवाला देते हुए आयोजन स्थल से अभद्रता करते हुए बाहर निकाल दिया। जबकि आयोजक महाविद्यालय प्रशासन चाहता तो प्रताड़ित विद्यार्थी खिलाड़ियों से समझाइस कर विवादरहित एवं निष्पक्ष टुर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न करना चाहिए था। परन्तु हमारे निवेदन पर हमारे सहयोग में आकर खड़े हुए क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत ने निष्पक्ष मध्यस्थता करने हेतु बात करनी चाही तो उन्हें भी प्रताड़ित किया गया तथा उनपर भी मनगढ़ंत आरोप लगाने लगे। ये है मांग पत्र : 01. दिनांक 04 नवंबर 2022 को हुए विवादित इंटर कॉलेज क्वानकिडो टुर्नामेंट की सक्षम अधिकारी से जांच करवाई जावे। जिसमें टुर्नामेंट करवाने वाले सभी रेफरीज के क्वानकिडो खेल संबंधी प्रमाण पत्र की भी जांच की जावे।
02. उपरोक्त इंटर कॉलेज क्वानकिडो टुर्नामेंट को पुनः निष्पक्ष स्थान महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी केम्पस इंडोर स्टेडियम में करवाया जावे।
03. प्रताड़ित सभी प्रार्थीगण खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जावे जिससे उनका भविष्य खराब न हो।
04. टुर्नामेंट में क्वानकिडो खेल से प्रशिक्षित रेफरीज एंड ज्यूरी द्वारा आयोजन किया जावे।
05. संशाधनरहित और क्वानकिडो से अनट्रेंड रेफरीज लगाकर गैरजरूरी विवाद उत्पन्न कर क्वानकिडो इंटर कॉलेज टुर्नामेंट खेलने सें वंचित करने वाले आरसीएचई कालेज जंडावाली के फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर सहित इस कालेज को भविष्य में खेल आयोजन देने से प्रतिबंधित किया जावे।
06. पूरे प्रकरण की जानकारी होने के बाद भी प्रताड़ित प्रार्थीगण खिलाड़ियों की सुनवाई न करते हुए विवाद को बढ़ावा देने के लिए महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी बीकानेर के शारीरिक शिक्षा खेल सहायक निदेशक को भी निर्देशित किया जाये कि खिलाड़ियों के भविष्य को देखते सकारात्मक निर्णय लिये जाये।
चालीस से अधिक प्रताड़ित खिलाड़ीगण राजकीय डुंगर कालेज बीकानेर, राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा, राजकीय एमजीएस युनिवर्सिटी केम्पस बीकानेर, श्री नेहरू शारदापीठ पीजी महाविद्यालय जस्सुसर गेट बीकानेर टीम से क्वानकिडो इंटर कॉलेज टुर्नामेंट खेलने के लिए हनुमानगढ़ गये थे। जिनके साथ अन्याय हुआ।


Share This News