ताजा खबरे
IMG 20240629 WA0171 भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने यूरोप की धरती पर जिता रजत पदक Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज जयपुर- बीकानेर। चैक रिपब्लिक / यूरोप के चैक रिपब्लिक में 22 जून से चल से चल रही पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष कम्पाउन्ड तीरंदाजी टीम ने रजत पदक अपने नाम किया । टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी ने चेक रिपब्लिक से जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय पैरा टीम में राजस्थान के स्टार तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी व जम्मू के राकेश कुमार की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

ईरान के साथ हुए कड़े मुकाबले में भारतीय तीरंदाजों को रजत पदक प्राप्त हुआ है।
टीम प्रशिक्षक अनिल जोशी ने चेक रिपब्लिक से बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। श्यामसुंदर स्वामी ने पेरिस पैरालंपिक से पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

चैक रिपब्लिक दौरे में भारतीय तीरंदाजों ने अब तक दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य पदक प्राप्त किया है, रिकर्व व कंपाउंड कि महिला व पुरुषों कि टीम ने विश्व कि श्रेष्ठ टीम में अपने आप को शामिल किया है।

वर्ल्ड रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट में 25 से अधिक टीमें शामिल थी। जोशी ने बताया कि पेरिस मे पैरा ओलंपिक से ठीक पहले भारतीय तीरंदाजी टीम का ये प्रदर्शन संजीवनी से कम नहीं है। इस टूर्नामेंट में लगभग सभी खिलाड़ी पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं ।


Share This News