ताजा खबरे
IMG 20240816 WA0241 विधायक व्यास ने किया टेनिस कोर्ट का उद्घाटन, विद्यालय में विकास कार्यों के लिए 35 लाख रुपए स्वीकृत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण किया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय में नवनिर्मित सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। स्कूल में 35 लाख रुपए की राशि से निर्माण एवं विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बच्चे सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ें और अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र के उन्नयन में करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में बना कोर्ट विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।


इस दौरान पत्रकार विनय थानवी, भामाशाह प्रकाश चंद सामसुखा, मुकेश सैन, राजेश्वरी बैद, गणेश गहलोत एवं‌ तेरापंथ महिला मंडल भीनासर अध्यक्ष शशि गोलछा, चैन प्रकाश गोलछा मौजूद रहे। प्रधानाचार्य मनोज चुग ने आगंतुकों का आभार जताया।


Share This News