ताजा खबरे
IMG 20230828 WA0245 दूसरे दिन भी चले रेलवे ग्राउंड में तीर बीकानेर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में आयोजित बीएनपी इंटीरियर्स राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन व्यक्तिगत वटीम मुकाबले खेले गए। आयोजन अध्यक्ष सुनील चमडिया ने बताया कि दूसरे दिन बहुत ही कड़े मुकाबले खेले गए टीम स्पर्धा में बीकानेर और सीकर की कंपाउंड टीम फाइनल में पहुंची है फाइनल मुकाबला 29 अगस्त खेल दिवस के मौके पर रेलवे ग्राउंड में खेला जाएगा आयोजन सचिव अनिल जोशी ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में टॉप 32 खिलाड़ी रिकर्व, इंडियन व कंपाउंड महिला पुरुषों के बीच में खेला गया, और कंपाउंड पुरुष वर्ग में श्याम सुंदर स्वामी हर्षित स्वामी बजरंग राम की जोड़ी ने ब्रॉज मेडल अपने नाम किया, सभी ऑफिशियल आज मुकाबले के दौरान निर्णय के रूप में बजरंग तंवर, हरदीप सिंह, यशवर्धन पुरोहित, आशीष आचार्य रहे। राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कल 29 अगस्त को व्यक्तिगत मुकाबला के फाइनल मैच सुबह 8:00 बजे खेले जाएंगे पहले दिन के मैच के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाए गए, आज मेडल सेरिमनी के अतिथि बीएसएफ के पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय खत्री रॉयल्स के जगदीप ओबेरॉय शरद कालरा रहे। प्रतियोगिता के रिजल्ट इंचार्ज अनिल मिश्रा द्वारा आज के परिणाम इस प्रकार रहे।
पाउंड मिक्स टीम इवेंट में
जयपुर स्वर्ण पदक
सवाई माधोपुर सिल्वर मेडल
सीकर ब्रांच मेडल

रिकर्व मिक्स टीम इवेंट
हनुमानगढ़ स्वर्ण पदक
डूंगरपुर सिल्वर मेडल
नागौर ब्रॉज मेडल

रिकर्व पुरुष टीम
जीएसटी फाउंडेशन स्वर्ण पदक जयपुर सिल्वर पदक
बीकानेर कांस्य पदक

इंडियन राउंड मिक्स टीम
हनुमानगढ़ स्वर्ण पदक
श्री गंगानगर सिल्वर पदक
बीकानेर कांस्य पदक

इंडियन राउंड पुरुष टीम
श्रीगंगानगर स्वर्ण पदक
जयपुर सिल्वर पदक
जीएसटी फाउंडेशन कांस्य पदक

इंडियन राउंड महिला टीम
बीकानेर स्वर्ण पदक
श्रीगंगानगर सिल्वर पदक
हनुमानगढ़ कांस्य पदक

सतरंगी सावन मेले में बिखरी आत्मनिर्भरता का आभा
बीकानेर। सबला कुटंुब की ओर से गोकुल सर्किल स्थित सूरदासानी बगेची में लगाएं गये तीन दिवसीय सबला सतरंगी मेला उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में 40 महिला उद्यमियों ने अपनी दुकानें सजाई। जहां अंतिम दिन खासी भीड़ देखने को मिली। उद्यमी महिलाओं ने कहा कि यह मेला आत्मनिर्भरता की महक बिखेरने वाला रहा। जिसमें अनेक अनुभव मिले। आयोजक वीणा आचार्य ने बताया कि तीनों दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। महिलाओं के लिये प्रतियोगिताएं भी हुई। जिनके विजेताओं को युवा नेता अरुण आचार्य,सुषमा बिस्सा,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी महिला सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष और पूरी टीम का सम्मान किया गया। तुलसी के पौधे धन्यवाद स्वरूप उपहार में दिए गए। सभी महिला उद्यमियों ने विश्वास के साथ आगामी मेले की तैयारी का संकल्प लिया।

वर्ल्ड अबेकस चौंपियनशिप के विजेता शिक्षा मंत्री कल्ला से हुए सम्मानित
बीकानेर। वर्ल्ड चौम्पियनशिप प्रतियोगिता में एडवांस अबेकस एकेडमी के विजेता बच्चों का सम्मान शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा किया गया। इन विजेता बच्चों को डॉ कल्ला ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कल्ला ने कहा कि बच्चों ने जिस तरह अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उससे लगता है कि बीकानेर का भविष्य काफी उज्ज्वल है। उन्होंने सफल बच्चों को ओर बेहतर करने तथा असफल रहे बच्चों को अच्छा करने की सीख के साथ लक्ष्य हासिल करने का संदेश दिया। साथ ही मोबाइल से दूर रहने की बात भी कही। विशिष्ट अतिथि के रूप रोहित शर्मा,डॉक्टर अर्पिता गुप्ता,गोविंद भादु,ज्योति स्वामी,सोनू वर्मा,पूनम वर्मा,कार्यक्रम अध्यक्ष गिरीराज पारीक ने अपने विचार रखते हुए बच्चांे को मोटीवेट किया। संस्थान के डायरेक्टर लालसिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता 9 देशों में आयोजित हुई थी। इसमें 80 सवाल के सही जवाब 3 मिनट में देने थे। जिनमें 5 बच्चो ने रैंक और 2 बच्चों ने वर्ल्ड अबेकस चौंपियनशिप का खिताब हासिल किया। इनमें वर्ल्ड चौंपियन रहे मन्नत कालडा ,दीवांश तिवारी रैंक हासिल की साँची खत्री,चेष्टा स्वामी,मोक्ष पारीक,विदुषी गुप्ता ,कनिका पारीक,साहित्य अग्निहोत्री रहे।बाद में डॉ कल्ला ने रैली को हरी झंडी दिखाई बच्चे जोश के साथ देश भक्ति के गीत पर खुली जीप में अपने जीत की ख़ुशी मनाई। संचालन एंकर विनय हर्ष ने किया।

IMG 20230828 WA0148 दूसरे दिन भी चले रेलवे ग्राउंड में तीर बीकानेर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News