ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20211229 WA0149 पत्रकार खेलकूद: बैडमिंटन में राघव विजेता, सुमित उपविजेता ** उद्योगों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना ही मुख्य ध्येय :-फगेडिया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के बैडमिन्टन मुकाबले मेें लक्ष्मण राघव विजेता रहे। उन्होंने सीधे सैटों में सुमित व्यास को 15-5,15-6 से मात दी। इससे पहले खेले गये मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में लक्ष्मण राघव ने नितिन खत्री को 15-9,15-5 तथा सेमीफाइनल में अजीज भुट्टा को 15-7,15-3 से पराजित किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि उपविजेता सुमित व्यास ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में गिरीश श्रीमाली को 15-3,15-4 तथा सेमीफाइनल में अनिल रावत को 15-5,15-9 से हराया। वहीं क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में अनिल रावत ने शिव भादाणी को 15-6,15-7,अजीज ने अनुराग हर्ष को को15-13,15-11 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। बिस्सा ने बताया कि गुरूवार को टीटी के मैच खेले जाएंगे। साथ ही सौ मीटर दौड़ का आयोजन भी होगा। सभी मैच में रैफरी की भूमिका राजेश ओझा,बलदेव रंगा व हर्षित ने निभाई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र व्यास, रमजान मुगल, रवि पुगलिया,गुलाम रसूल,अजीम भुट्टो,कुशाल सिंह मेडतिया,अश्वनी श्रीमाली आदि भी मौजूद रहे।

उद्योगों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना ही मुख्य ध्येय :-फगेडिया
Thar पोस्ट , बीकानेर । ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में किये गये प्रशसनीय कार्य हेतु सेवानिवृत मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कोम मोहन सिंह फगेडिया का राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने पर जिला उद्योग केंद्र उपनिदेशक एवं महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने सम्मान किया। मोहन सिंह फगेडिया ने बताया कि ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है और भविष्य में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने में हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इसके लिए सभी वर्ग के ऊर्जा उपयोग लेने वाले नागरिकों को जागरूक होकर वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों पर हमें ध्यान देना होगा। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मोहन सिंह फगेडिया बीकानेर जिला उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार भी है और उनका राज्य स्तर पर सम्मान औद्योगिक क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है | मोहन सिंह फगेडिया के प्रयासों से ही मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला को भारत सरकार विद्युत मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2021 के लिए प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है | इनके द्वारा देश भर के उद्योगों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अपने ज्ञान का लाभ दे रहे हैं और निरंतर रिकोर्ड बनाते हुए लगातार 5 वर्षों से ऊर्जा संरक्षण के लिए सम्मानित भी हो चुके हैं | जिला उद्योग केंद्र उपनिदेशक एवं महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि भविष्य में ऊर्जा की आवश्यकता को देखते हुए सभी उद्योगों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता लानी आवश्यक है इससे उद्योग अपनी इकाइयों की ऊर्जा बचत के साथ साथ अपनी उत्पादन क्षमता को भी बढा सकेगा।

img 20211229 wa01616057093973921569183 पत्रकार खेलकूद: बैडमिंटन में राघव विजेता, सुमित उपविजेता ** उद्योगों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना ही मुख्य ध्येय :-फगेडिया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News