Tp न्यूज। कोरोना के मद्देनजर रेलवे अब 12 सितंबर से 80 ट्रेनें शुरू कर रहा है। इसमे बीकानेर मंडल पर 6 ट्रेनें चलेंगी। इसमें मुसाफिरों को राज्यों के नियमों का पालन करना होगा। ये सभी ट्रेनें पहले रेगुलर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव के अनुसार ही चलेंगी। ये ट्रेनें निम्न हैं:-1 गाड़ी संख्या 06587 यशवंतपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस यशवंतपुर से शुक्रवार व रविवार को सुबह 05.00बजे चलेगी व बीकानेर 06.50 बजे पहुंचेगी।2 गाड़ी संख्या 06588 बीकानेर-यशवंतपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस मंगलवार व शनिवार को बीकानेर से रात 22.15 बजे चलेगी व यशवंतपुर 03.15 बजे पहुंचेगी। 3 गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ-लालगढ़ दैनिक एक्सप्रेस डिब्रूगढ से प्रतिदिन सुबह 09.55 बजे चलेगी व लालगढ़ 05.45 बजे पहुंचेगी।। 4 गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ दैनिक एक्सप्रेस लालगढ़ से प्रतिदिन सायं 19.50 बजे चलेगी व डिब्रूगढ 15.55 बजे पहुंचेगी। 5 गाड़ी संख्या 4723 कानपुर-भिवानी दैनिक एक्सप्रेस कानपुर से प्रतिदिन सायं 17.25 बजे चलेगी व भिवानी सुबह 09.25 बजे पहुंचेगी। 6 गाड़ी संख्या 04724 भिवानी- कानपुर दैनिक एक्सप्रेस भिवानी से प्रतिदिन सायं 18.35 बजे चलेगी व कानपुर दोपहर 11.35 बजे पहुंचेगी। रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। (2) इन ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। कोरोना एडवाईसरी की पालना नहीं करने पर कार्रवाई हो सकती है।