Thar पोस्ट, न्यूज। सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल (06 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल से संचालित होने वाली गाडी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24.12.22 से 28.01.23 तक (06 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक शनिवार को 12.15 बजे रवाना होकर 13.05 बजे श्रीडूंगरगढ, 13.40 बजे राजलदेसर, 13.55 बजे रतनगढ, 15.00 बजे चूरू, 15.48 बजे फतेहपुर शेखावाटी, 16.15 बजे लक्ष्मणगढ सीकर, 16.40 बजे सीकर, 18.10 बजे रींगस, 20.00 बजे जयपुर, 20.25 बजे दुर्गापुरा, 22.30 बजे सवाई माधोपुर, रविवार 00.05 बजे कोटा, 03.08 बजे नागदा, 04.05 बजे रतलाम, 9.00 बजे वडोदरा, 11.15 बजे सूरत व 15.08 बजे बोरीवली होती हुई 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04712, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.12.22 से 29.01.23 तक (06 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 19.25 बजे रवाना होकर 20.07 बजे बोरीवली, 23:27 बजे सूरत, सोमवार 01.08 बजे वडोदरा, 05.55 बजे रतलाम, 06:55 बजे नागदा, 09:30 बजे कोटा, 11:25 बजे सवाई माधोपुर, 15:00 बजे दुर्गापुरा, 15:20 बजे जयपुर, 16:30 बजे रींगस, 17:40 बजे सीकर, 18:10 बजे लक्ष्मणगढ़ सीकर, 18:25 बजे फतेहपुर शेखावटी, 20:00 बजे चूरु, 20:50 बजे रतनगढ़, 21.08 बजे राजलदेसर, 21:48 बजे श्री डूंगरगढ़ होते हुए मंगलवार को 00.05 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इस गाड़ी में 02 एसी चेयर कार, 05 थर्ड एसी, 07 स्लीपर, 04 साधारण व 02 एसएलआर सहित 20 डिब्बे होंगे।