ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 85 बीकानेर में महिला जन सुनवाई 26 नवंबर को* Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर। राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार : बीकानेर में महिला जन सुनवाई 26 नवंबर को। राष्ट्रीय महिला आयोग प्रत्येक महिला के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके विषयों को जमीनी स्तर पर संबोधित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए, आयोग ‘राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार’ के तहत जन सुनवाई की जाएगी। इस जनसुनवाई का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों का समाधान करना तथा यथासंभव सभी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना है। यह जन सुनवाई 26 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से बीकानेर के जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर, आयोग की सदस्यगण श्रीमती ममता कुमारी व डॉ. अर्चना मजुमदार तथा आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती मीनाक्षी नेगी उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित इस जन सुनवाई में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। जिससे महिलाओं से संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

राष्ट्रीय महिला आयोग बीकानेर और आसपास के सभी शहरों जैसे हनुमानगढ़, अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर आदि की महिलाओं से यह आग्रह करता है कि यदि वे किसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित हैं, तो इस जन सुनवाई में भाग लेकर अपनी समस्या आयोग तक पहुंचाएं। आयोग आपकी प्रत्येक समस्या के समाधान को खोजने के लिए प्रयासरत रहेगा। सुनवाई मे भाग लेने से संबन्धित किसी भी जानकारी हेतु श्री रितेश नंगिया (मो. 9810408073) से संपर्क किया जा सकता है।

26 नवंबर संविधान दिवस पर राष्ट्रीय महिला आयोग और नगर निगम बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
रविन्द्र रंगमंच में होगा “हम भारत की महिलाएं”, संविधान निर्माण में महिलाओं के योगदान पर नाट्य कार्यक्रम और संबोधन। राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर और महापौर सुशीला कंवर ने की कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर, राजस्थान कानून मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी नेगी रहेंगे मौजूद महापौर ने जताया विजया राहटकर का आभार। कहा पूरे देश में बीकानेर को इस कार्यक्रम के लिए चुना, हमारे लिए गौरव की बात।


Share This News