ताजा खबरे
IMG 20210213 WA0185 बड़ी खबर : रेडियो के प्रति इतनी दीवानगी! Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20210213 WA0187 बड़ी खबर : रेडियो के प्रति इतनी दीवानगी! Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
IMG 20210213 WA0183 बड़ी खबर : रेडियो के प्रति इतनी दीवानगी! Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट

TP न्यूज़, विशेष। बीकानेर के रानी बाजार, निवासी दिनेश माथुर ऐसे रेडियो प्रेमी है कि इनकी दीवानगी के चलते इनके पास गजब का रेडियो कलेक्शन है। एक से बढ़ कर एक रेडियो इनके खजाने में है। रेडियो के शौकीन दिनेश ऐसे ऐसे चेनल ओर रेडियो पर चनले वाले चैनलों की जानकारी रखते है कि देख कर सभी हतप्रभ रह जाते है। पूरे विश्व के समाचार वे अलग अलग देशों के रेडियो चैनलों पर सुनवा देते है।
इनके संग्रह में 100 साल से ज्यादा पुराने रेडियो भी है।
इनके पास है इतना बड़ा खजाना

नेशनल, बुश,टेल्को,मरफ़ी,टेलीफूँकन, पाई,फिलिप्स,सीमेंस,एम्पायर,टेलीरोड,हिसमास्टर वाइस,टेलीमेक,कोशर, जी ई सी,je, इको,ग्राउंडिंग, चेतक,नेशनल पैनासोनिक,सोनी, जैसी विश्व प्रसिद्ध इलोट्रॉनिक्स कम्पनियों के जर्मन ,usa इंग्लैंड, इंडिया,हॉलैंड,जापान आदि के रेडियो शामिल है।
इनमें से कोई मॉडल आपके घरों में भी कभी रहा होगा ।
बचपन से इनका संग्रह जारी है ओर करीब 465 रेडियो इनके संग्रह में शामिल है जिसमे 100 से ज्यादा वाल्व वाले रेडियो है । घर के 3 कमरे सिर्फ इन रेडियो से ही सजे है।
एंटीक चीजों का शौक़ रखने वाले कई हैंडीक्राफ्ट व्यवसायियों इन्हे लाखो की ऑफर दे रखी है लेकिन ये संग्रह आजभी इनके घर पर रखे हैं । घर सुंदर रेडियो म्यूजियम है। आज इस टेक्नोलॉजी के युग मे इंटरनेट के युग मे जहा रेडियो नैपथ्य में चला गया था वहां fm चैनलों की भरमार ने रेडियो को जैसे पुनर्जीवित कर यौवन में ला दिया है। हर घर मे , कार में बस में fm सुनने को मिल जाते है ।
इनके रेडियो के प्रति लगाव, समर्पण के लिए इनकी अलग पहचान बन गई है ।


Share This News