ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20240120 122157 3 बीकानेर में 386 व्यक्तियों से 169,535 रूपये का जुर्माना Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए विशेष टिकट चेकिंग। बीकानेर रेल मंडल पर अनाधिकृत या बिना टिकट यात्रा रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए 14 से 21 जून तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में शनिवार को 386 व्यक्तियों से 169,535 रूपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए। सहायक वाणिज्य प्रबंधक (पीएस) श्री राजकुमार स्वर्णकार के नेतृत्व में की गई इस स्पेशल चेकिंग में टिकट चेकिंग के 19 स्टाफ सम्मिलित रहे जिन्होंने मंडल के बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़- बठिंडा तथा बठिंडा- सिरसा -भिवानी एवं हिसार -चूरू -बीकानेर रेलमार्गों पर विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग की ।

इस अभियान में गाड़ी संख्या 19226 जम्मू तवी- जोधपुर एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 14888 बाड़मेर -ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14887 ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस, 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट, 04090 हिसार- नई दिल्ली फास्ट पैसेंजर स्पेशल, 12555 गोरखपुर -बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, 12556 बठिंडा- गोरखपुर एक्सप्रेस, 14732 बठिंडा -दिल्ली सराय रोहिल्ला किसान एक्सप्रेस, 12440 श्री गंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस, 19720 सूरतगढ़- जयपुर एक्सप्रेस सहित कुल 26 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई।


इसके अतिरिक्त आरक्षित कोचों से 140 अनाधिकृत व्यक्तियों को उतारा गया। इस विशेष अभियान के साथ-साथ मंडल के अन्य ट्रेनों और स्टेशनों में की गई सामान्य चेकिंग से भी 405 प्रकरणों में 2,48,775 रुपए की आय हुई। इस तरह एक दिन में मंडल को 791 मामलों से टिकट चेकिंग में कुल 4,18,430 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।


Share This News