ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 69 मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन चुनाव : डॉ. तुंदवाल अध्यक्ष एवं डॉ. छिम्पा सचिव निर्वाचित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर मे बुधवार को चिकित्सक शिक्षक संगठन के चुनाव हुए, इस दौरान संगठन के सदस्यों ने सर्व सहमति से डॉ. विजय तुंदवाल अध्यक्ष एवं डॉ. विनोद छिम्पा सचिव निर्वाचित किया. चुनाव प्रक्रिया से पहले पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता एवं सचिव डॉ. विवेक सामोर ने अपने पद से त्याग पत्र सोंप कर नए अध्यक्ष और सचिव के लिए डॉ विजय तुंदवाल और डॉ विनोद छिम्पा का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया।

img 20250423 wa00131282993808953592328 मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन चुनाव : डॉ. तुंदवाल अध्यक्ष एवं डॉ. छिम्पा सचिव निर्वाचित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20250423 wa00114405408110536809215 मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन चुनाव : डॉ. तुंदवाल अध्यक्ष एवं डॉ. छिम्पा सचिव निर्वाचित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

नए अध्यक्ष और सचिव ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और एसोसिएशन के लिए नए टार्गेट निर्धारित करने और उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया।
इसके पश्चात नए अध्यक्ष और सचिव ने प्रधानाचार्य एंव नियंत्रक डॉ गुंजन सोनी से मुलाकात कर उन्हें अपना धन्यवाद दिया और साथ ही उनसे सहयोग की कामना की। इस पर प्राचार्य ने संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी.

चुनाव के दौरान ये रहे उपस्थित
डॉ अशोक लूणीया,डॉ अभिषेक बिनानी, डॉ गौरव गुप्ता,डॉ श्री गोपाल गोयल, डॉ मुकेश, डॉ हर फूल विश्नोई, डॉ भागीरथ विश्नोई, डॉ तरूणा स्वामी, डॉ अनीता वर्मा, डॉ मधुसूदन, डॉ दुर्गा शंकर जयपाल, डॉ इन्दर पुरी, डॉ मोहम्मद शकील, डॉ दीपेन्द्र, डॉ ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

एसपीएमसी : ई-उपकरण प्रबंधन को लेकर बैठक आयोजित
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बुधवार को ई-उपकरण प्रबंधन को लेकर बैठक आहूत की जिसमें ई-उपकरण्एा नोड़ल ऑफिसर डॉ. मनोज माली, बायोमेडिकल इंजीनियर विक्रम पारीक तथा साइरिक्स हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के शैलेन्द्र हर्ष उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान प्राचार्य सोनी ने कंपनी प्रतिनिधि हर्ष के निर्देश दिए की पेंडिग स्टेटस को आगामी 15 दिवस के भीतर संधारित किया जाए। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि हैल्थ केयर कंपनी की और से 900 में कुल 840 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। प्राचार्य डॉ. सोनी ने कंपनी प्रतिनिधि द्वारा बजट संबंधित शिकायत के निवारण हेतु बायोमेडिकल इंजीनियर विक्रम से कंपनी और कॉलेज प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित मामला सुलझाने के निर्देश दिए ।

ये होता है ई उपकरण
“ई-उपकरण“ एक वेब आधारित उपकरण है जो स्वास्थ्य संस्थानों को जैव-चिकित्सा उपकरणों की खरीद, आपूर्ति, सूची और शिकायत प्रबंधन में मदद करता है. यह एक प्रणाली है जो उपकरणों के जीवन चक्र को प्रबंधित करने के लिए डिज़ाइन की गई है.


Share This News