ताजा खबरे
शराब पीने के लिये मना किया तो हुई मारपीट, 9 घायल, तीन महिलाएं शामिलबिजली बंद रहेगी, 2 घंटे बाधितगौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष बने वाई के योगीबीकानेर फल सब्जी मंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भाजपा नेता दिलीप पुरी ने किया स्वागतजेएनवीयू के राजस्थानी विभाग की स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह आगामी 30 -31 मार्च कोबीकानेर की यातायात व्यवस्था में कल यह रहेगा बदलाव, सीएम व राज्यपाल का दौरागायों को दुर्घटनाओं से बचाने रेडियम बेल्ट अभियानबीकानेर की इस कॉलोनी में पेयजल किल्लत, लोगों का प्रदर्शनबीकानेर: पांच बच्चों से कुकर्म करने का आरोप, ढोंगी बाबा को दबोचामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल बीकानेर में, यह रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम, बीजेपी की हुई मीटिंग
IMG 20250324 210919 scaled मेडिकल कॉलेज मे चिकित्सक शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देशानुसार तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी के मार्गदर्शन में बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन के चतुर्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज सभागार में दिनांक 24 से प्रारम्भ हुआ, यह शिविर 26 मार्च तक चलेगा.

इस प्रशिक्षण शिविर में 30 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस हेतु एन. एम. सी. के कन्वेयर तथा प्राचार्य महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर से डॉक्टर एन. डी. सोनी ने निरीक्षण किया.

इस दौरान डॉक्टर रेणु सेठिया, डॉक्टर तरुणा स्वामी, डॉक्टर शैलेंद्र सहारण, डॉक्टर ओमप्रकाश, डॉक्टर विनोद छींपा, डॉक्टर बाबूलाल मीणा,डॉ. गौरव शर्मा तथा डॉक्टर सुमिता तंवर ने एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों को किस तरह पढ़ाया जाए व पढ़ाने व परीक्षण बाबत नयी तकनीकों व एन.एम.सी. के दिशा निर्देशों का विस्तृत प्रशिक्षण दिया । साथ ही लेक्चर कैसे देना है एवं नई तकनीक से पढ़ाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा हो रही है।

चिकित्सा शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है व एक चिकित्सक स्वयं भी जिंदगी भर सीखता है व नई तकनीकें उपयोग में लाता है। अतः समय समय पर प्रशिक्षण की आवश्यकता रहती है। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने कहा की भविष्य में भी अन्य सभी डॉक्टर को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि चिकित्सकीय स्तर में नियमित वृद्धि हो पाये कॉलेज चिकित्सा शिक्षा मैं नए आयाम स्थापित करे।

विद्यार्थियो मे नैतिकता व अनुशासन की भी नितांत आवश्यकता है साथ ही उन्हें मरीजों के परिजनों से कैसे संवाद करना है इस हेतु संवेदनशील बनाने पर मंथन हुआ
उल्लेखनीय है की एन.एम.सी. में ऐसे प्रशिक्षणों को अनिवार्य कर दिया है।


Share This News