ताजा खबरे
IMG 20230824 WA0233 कैंसर निदान मोबाइल वैन पहूंची मेडिकल कॉलेज : प्राचार्य डॉ़. सोनी ने कैंसर विभाग की टीम सहित लिया जायजा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने आवास से बीते बुधवार को बीकानेर संभाग के लिए जो मोबाइल कैंसर निदान वैन रवाना की गई वो एस.पी. मेडिकल कॉलेज पहूंच गयी है, गुरूवार सुबह प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने कैंसर विभाग की टीम के साथ इस वैन का जायजा लिया । प्राचार्य डॉ. सोनी ने बताया कि यह वैन कैंसर स्क्रीनिंग में काम आएगी ये वैन एक वातानुकूलित बस है जिसमे कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाया जा सकेगा, यह वैन समस्त चिकित्सकीय उपकरणों से लैस है। इस वैन में ब्रैस्ट कैंसर का पता लगाने के लिये मैमोग्राफी मशीन है, फेफड़ो के कैंसर का पता लगाने के लिए डिजिटल एक्स रे मशीन है, महिलाओं में बच्चेदानी के मुँह के कैंसर का पता लगाने के लिये कॉल्पोस्कोपी है एंव गले के कैंसर की जाँच के लिये एण्डोस्कोप उपलब्ध है इसके साथ ही टेलीमेडिसिन की सुविधा भी बड़ी स्क्रीन के साथ उपलब्ध है, इस मोबाइल वैन के सफल संचालन के लिए प्राचार्य डॉ. सोनी द्वारा कैंसर विभाग के आचार्य डॉ. शंकर लाल जाखड़ को नोड़ल ऑफिसर बनाया गया है। इस दौरान डॉ. अजय श्रीवास्तव, ईएमडी इंचार्ज डॉ. जितेन्द्र आचार्य तथा स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग से डॉ. श्वेता चौधरी साथ रहे।


Share This News