ताजा खबरे
पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्दबिजली बंद रहेगी इन इलाकों मेंप्रदेश के 14 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर अंतरिम रूप से रोकएमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पण
IMG 20220812 080736 3 पीबीएम में तोड़फोड़, अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़। बीकानेर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीकानेर के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम सुपर स्पेशियलिटी सेंटर (एसएसबी) में लग्जरी कार में पहुंचे बदमाशों ने रात आठ बजे सिटी स्कैन मशीन के कांच के दरवाजे तोड़ डाले। इससे वहां खलबली मच गई। इसके बाद रात करीब ग्यारह बजे एक आरोपी मोटरसाइकिल पर आया, जिसने एसएसबी में काच के बने मुख्य दरवाजे को तोड़ डाला। हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. गिरीश प्रभाकर ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।उन्होंने जेएनवी पुलिस थाने को बताया कि अज्ञात आरोपियों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ सीसीटी कैमरे में कैद हो चुकी है, उसी आधार पर पुलिस अब आगे की जांच करेगी। रविवार को व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
सिटी स्कैन मशीन सुरक्षित – आरोपियों द्वारा एसएसबी में की गई तोड़फोड़ में सीटी स्कैन मशीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अन्यथा करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता था। आरोपियों का उद्देश्य सिटी स्कैन या एमआरआई मशीन को नुकसान पहुंचाना था, या किसी से कोई रंजिश थी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग छूटे थे।
पीछे के गेट से घुसे आरोपी – सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के सुपरिटेंडेंट डॉ. गिरीश प्रभाकर ने बताया कि आरोपी हॉस्पिटल के पिछले दरवाजे से अंदर घुसे थे। हॉस्पिटल में अचानक हुए इस हमले से वहां भर्ती मरीजों और पास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। तीन घंटे बाद दोबारा हॉस्पिटल में हुई तोडफ़ोड़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रही है। पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


Share This News