ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20211109 221631 श्री गणेश भगवान को अन्नकूट भोग लगाया* सूरसागर में डाली गम्बूसिया मछलियां***कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। श्री गणेश भगवान को अन्नकूट भोग लगाया।कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से दीपावली पर्व के बाद लाभ पंचमी पर मंगलवार को भगवान श्रीगणेश को अन्नकूट का भोग लगाया।ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी ने बताया कि सात बजे भगवान गणेश जी के भोग के बाद महाआरती में स्वर्णकार समाज के भाई बंधुओं ने देश समाज की खुशहाली की मनोकामना की प्रार्थना की सभी भक्तजनों ने अन्नकूट महा प्रसादी को ग्रहण किया ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया की स्वर्णकार समाज की संस्थाओं के पदाधिकारि भी इस प्रसादी में शामिल हुए  व प्रसाद वितरण व्यवस्था में पूर्ण रुप से कोरोना वायरस की पालना के तहत व्यवस्था की।

Thar पोस्ट, बीकानेर। सूरसागर में डाली गम्बूसिया*
*जिले भर में की गई एंटी लार्वा व एंटी एडल्ट गतिविधियां*। डेंगू की रोकथाम को लेकर मंगलवार को चादमल बाग व काली माता मंदिर क्षेत्र सुजानदेसर में गंदे पानी के तालाबों में एमएलओ डालने की कार्यवाही संपादित की गई जिससे पानी के अंदर मौजूद लार्वा-प्यूपा को खत्म किया जा सके। गंदे पानी का दलदली तालाब होने के कारण एम एल ओ को मिट्टी में मिलाकर उसके लड्डू बनाकर पानी में फेंका गया ताकि तेल की चादर पूरे तालाब पर फ़ैल सके। साथ ही चांदमल बाग से कालीमता मंदिर तक फोगिंग भी की गई। सीएमएचओ की जिला स्तरीय टीम द्वारा सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास के नेतृत्व में सूरसागर तालाब के स्वच्छ जल में गंबूजीया मछलियां डाली गई जो कि पानी में मौजूद लार्वा प्यूपा को खाकर खत्म कर देती है। सूरसागर तालाब के आस पास के एरिया, बापू कॉलोनी, सीआईडी ऑफिस, जेएनवी सेक्टर 4 में फॉगिंग कार्य के साथ रानी बाजार, एमडीवी कॉलोनी में एंटीलार्वा एक्टिविटी संपादित की गई।
सीएमएचओ डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जिले भर में एंटी लार्वा व एंटी एडल्ट गतिविधियां जारी है। मच्छरों के प्रजनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एंटी लार्वा गतिविधियां संपादित कर रहा है वही मच्छरों को मारने एंटी एडल्ट गतिविधियां फोगिंग व एमएलओ, पायरेथ्रम छिड़काव किया जा रहा है। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को बीकानेर शहर के पुराने व नए दोनों क्षेत्रों में सघन फोगिंग अभियान चलाया गया। इसी प्रकार बड़ा बाजार, आसानियों का चौक, सांसियों का मौहल्ला, पवन पुरी, मरुधर नगर, शिव बस्ती, रामपुरा, सर्वोदय बस्ती व अम्बेडकर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पायरेथ्रम का छिड़काव व एन्टी लार्वा गतिविधियों का अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में पलाना, श्रीडूंगरगढ़, सत्तासर, कोलायत, कालू, व रासीसर बॉस पुरोहितान आदि गांव में एंटी लार्वा व साईफेनोथ्रीन का छिड़काव हुआ।

 

मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी

Thar पोस्ट। उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि आप सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक बेहतरीन जननेता जननायक के रूप में जाने जाते है और आमजन आपसे हमेशा न्याय की उम्मीद करता है माना की कोरोना काल के कारण सरकार को जबरदस्त राजस्व की कमी का सामना करना पड़ रहा है और जनता के कार्यो के लिए जरूरत के संसाधनों को जुटाने के लिए राजस्व भी होना आवश्यक है

मान्यवर
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आपसे आग्रह है कि आप यथा शीघ्र डीजल और पेट्रोल के दामो पर वेट घटाकर आमजन को राहत देवे क्योकि डीजल और पेट्रोल की बढ़ी दरो का असर आमजन के जीवन की रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर पड़ा है

सरकार के राजस्व के लिए मेरे पास एक सुझाव है जो आपको इस पत्र के माध्यम से प्रेषित कर रहा हूँ
शराब, देशी और अंग्रेजी दोनों
जर्दा तम्बाकू और सभी प्रकार के गुटखे
सभी तरह की सिगरेट और बीड़ी
इन उत्पादों पर राज्य सरकार दुगुने से तिगुने या और अधिक जितना अधिक से अधिक हो वेट टेक्स बढ़ाकर राजस्व कोटा पूरा करे क्योकि ये आम जरूरत के नही विलासिता के उत्पाद है और इनसे जिंदगी बेहतर नही होती
आशा है प्रदेश के आमजन की भावनाओ के अनुरूप आप निर्णय करके तत्काल प्रभाव से डीजल और पेट्रोल में वेट के प्रतिशत को कम करेंगे
नितिन वत्सस
कार्यकर्ता


Share This News